विधायक लीला राम ने सुनी हलका वासियों की समस्याएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
305
MLA Leela Ram listened to the problems of the residents

मनोज वर्मा,कैथल:

विधायक लीला राम ने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन से जुड़ी समस्याओं के निवारण में किसी तरह की ढि़लाई नहीं बरतें। अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा आम जन की समस्याओं के निवारण हेतू काम करें। हलका वासियों की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उनका तुरंत समाधान करें। समाधान करने में अगर किसी प्रकार की टैक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके। विधायक लीला राम अपने निवास स्थान पर हलका वासियों की बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि आम जन से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के दौरान अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दे रहे थे।

ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश में समान रूप से सभी हलकों में विकास कार्य करवा रहे

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चलाए हुए कार्यक्रमों तथा क्रियान्वित की गई सभी योजनाओं को अपने-अपने विभागों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं, ताकि सभी लोगों को उनका फायदा मिल सके। हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है कि कोई ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश में समान रूप से सभी हलकों में विकास कार्य करवा रहे हैं। विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्य कर रहे हैं। हरियाणा की ईमानदार सरकार सरकारी नौकरियों में बिना किसी भेदभाव के योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियों का लाभ दे रही है। प्रदेश सरकार नौकरियों में पारदर्शिता से काम कर रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं का पढऩे व कोचिंग लेने की तरफ रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका जनता सीधे सीधे लाभ उठा रही है। सरकार की ईमानदार छवि को देखते हुए आने वाले दिनों में सभी लोगों की समस्याओं का समाधान घर बैठे हो सकेगा।