विधायक लीला राम ने 75 लाख से बनने वाली गली का किया शिलान्यास

0
328
MLA Leela Ram laid the foundation stone of the street to be built with 75 lakhs

मनोज वर्मा, कैथल:

  • शहर में चल रहे हैं करोड़ों रुपए के विकास कार्य : लीला राम

विधायक लीलाराम ने कैथल शहर में विकास कार्यों की कड़ी में कुरुक्षेत्र रोड पर सनसिटी में 75 लाख रुपए से बनने वाली गली का शिलान्यास किया। लीलाराम ने कहा कि शहर में विकास कार्य निरंतर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से शहर की हर कॉलोनी में कच्ची गलियों को पक्का किया जा रहा है। जिसमें आने वाले दिनों में इन कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास योजना के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कैथल शहर में 25 करोड़ से सडक़ें और कुछ धर्मशाला में काम करवाया जाएगा।

कैथल में जल्दी ही मेडिकल कॉलेज का काम शुरू

जिनके काम करने के टेंडर लगाए जा रहे हैं। इन सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कैथल शहर ही नहीं बल्कि पूरे हल्के को विकास की दृष्टि से नंबर एक पर लाने का काम करेंगे। विधायक ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार भेदभाव के साथ काम करती थी। एक एरिया में ज्यादा काम करवाती थी और दूसरे एरिया में लोग विकास कार्यों से वंचित रह गए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कैथल अग्रणी जिलों में शुमार हो गया है। कैथल में जल्दी ही मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो जाएगा। जिसमें जनता को मूलभूत चिकित्सक सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर मौजूद 

इस मौके पर उनके साथ हरपाल शर्मा, नरेश मित्तल, रामकुमार नैन, सुमित गर्ग, भाग सिंह खनोदा, सत्तू कठवाड, विकास कठवाड़, सुभाष शर्मा, सत्यवान माजरा, पार्षद लीलू सैनी, सादा गुर्जर, रजत थरेजा, प्रवेश शर्मा पार्षद, दीपक शर्मा पार्षद, बिट्टू शर्मा व कुशल पाल सैन भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: सरकारी स्कूल की छत गिरी, दर्जन से अधिक बच्चे घायल

Connect With Us: Twitter Facebook