MLA Leela Ram Kaithal : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसवांद को लेकर लोगों में उत्साह : लीला राम

0
182
विधायक लीला राम गांव वासियों को आमंत्रित करते हुए।
विधायक लीला राम गांव वासियों को आमंत्रित करते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज),MLA Leela Ram Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: विधायक लीलाराम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 16 अक्टूबर को कैथल आगमन को लेकर कैथल हलके के 15 गावों के दौरे किए।  विधायक लीलाराम ने गांव ड्योड खेड़ी,  ग्योंग, संपन्न खेड़ी , मुंदड़ी, नैना, धोस, क्योडक़, बलवंती, जसवंती, दयोरा, उझाना, कुलतरण व जगदीशपुर गांव में लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल  के जन संवाद कार्यक्रम और मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया।  विधायक लीलाराम ने बताया कि कैथल जिले के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि 1000 करोड़ का प्रोजेक्ट मेडिकल कॉलेज के रूप में कैथल में बनाया जाएगा।

विधायक लीलाराम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूरी भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसके लिए पूरा कैथल जिला मुख्यमंत्री का हमेशा से ऋणी रहेगा। क्योंकि कैथल जिले के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कभी चंडीगढ़ तो कभी रोहतक जाना पड़ता था । लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से पूरे कैथल जिले सहित आसपास के कई जिलों को भी चिकित्सा के रूप में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी ।

विधायक लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह मेडिकल कॉलेज के रूप में बड़ी सौगात देकर के कैथल के लोगों का दिल जीत लिया है । विधायक ने कहा कि 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के कैथल आगमन पर कैथल हलके के लिए और भी कई बड़ी सौगात मांगने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दरिया दिल आदमी है जो जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहते हैं । विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी भी विकास में भेदभाव नहीं किया और सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर के 90 के 90 हलकों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं ।

विधायक लीलाराम ने कहा कि कैथल हल्के में मेडिकल कॉलेज बनने से आसपास के सभी गांव में लोगों के लिए विकास के नए आयाम स्थापित होंगे । लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कैथल दौरे को लेकर के कैथल जिले के लोगों में बहुत बड़ा उत्साह है । क्योंकि सभी लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करने के लिए सभी पूरे हलके के लोग तैयार हैं। ताकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया जा सके कि कैथल शहर में जिले में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं । विधायक लीलाराम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा । आसपास के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर बनेंगे ।

इस मौके पर उनके साथ मुकेश जैन, रामकुमार नैन ,हरपाल शर्मा, नरेश मित्तल, सत्तू कठवाड, विकास कठवाड़ , जोगिंदर मुंदडी , महेंद्र सरपंच मूंधड़ी, राजेश सरपंच ड्योड खेड़ी, भाग सिंह खनोदा, सतीश सरपंच राजेंद्र धौंस , सरपंच नैना राजिंद्र, मि_ू सरपंच क्योडक़, राम सिंह क्योडक, राकेश बलवंती,  चंद जसवंती, विक्रम सरपंच दयोरा , हाकम सिंह उझाना सरपंच , देवेंद्र सरपंच कुलतरण, पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह जगदीशपुरा , मेघराज ड्योड खेड़ी, सुरेश ड्योड खेड़ी , कुशल पाल सेन , सुभाष बाता, सत्यवान माजरा, पवन कसाना,  राजपाल खनोदा ब्लॉक समिति सदस्य , लोकेंद्र मानस ,प्रदीप भट्ट ,गुरमेल सरपंच संपन्न खेड़ी , निशान सिंह सांपन खेड़ी,  नछत्तर सिंह ग्योंग , तारा खनोदा , पाला सरपंच खनोदा, सुरेश खनोदा, ओमपाल क्योडक़ विक्की क्योडक़ , सत्तू दयोरा, मदन पूर्व सरपंच क्योडक़ , बंताराम उझाना , सतीश तंवर, बबला क्योडक़ व सन्टी सरदार भी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook