Aaj Samaj (आज समाज), MLA Leela Ram, मनोज वर्मा,कैथल: विधायक लीला राम ने शनिवार को छठ पूजा की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के सदस्यों को कहा कि वह अधिकारियों के साथ तालमेल करके कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। छठ पूजा के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। छठ पूजा में व्रती महिलाओं को व्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई,  लाईट आदि की व्यवस्था की जाए। वर्ती महिलाओं के लिए आने जाने व उनके सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम की काफी जरूरत है। शहर में कहीं भी जाम की स्थिति न बने। समिति के सदस्यों में जय कृष्ण राय, धनंजय सिंह, अशोक कुमार, सचिन कुमार, आवघेस सिंह,  राजन, सदन रॉय, पटवेंद्र कुमार, निक्कू, अर्जुन शाह, शंकर, अजय, अशोक, साहिल शामिल हुए।

यह भी पढ़ें  : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook