मनोज वर्मा, कैथल:
विधायक लीलाराम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश और प्रदेश में सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए एक समान विकास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से देश ने बहुत तरक्की की है। आज पूरे विश्व के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बजता है। पूरा विश्व भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से टकटकी लगाए हुए हैं कि नरेंद्र मोदी कुछ नया बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। विधायक लीलाराम व नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने रविवार को कैथल शहर में एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घघाटन किए। विधायक लीलाराम ने कहा कि हलके में विकास का पहिया रुकने नहीं दिया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ईमानदारी के साथ समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। लीलाराम ने कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवा रही है। क्योंकि यह देश के लिए राजनीतिक रूप से स्वर्णिम काल चल रहा है। यही वजह है कि आज पूरे देश के अंदर नेशनल हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है। जिला कैथल में से तीन बड़े नेशनल हाईवे निकाले गए हैं और इसके अलावा एक हाईवे पर अभी सर्वे का काम शुरू होने वाला है।
80 लाख रुपए की चार गलियों का शिलान्यास
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलका में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं तथा करोड़ों रुपये के कार्यों का उदघाटन किया जा चुका है। विधायक लीलाराम व सुरभि गर्ग ने अंबाला रोड से लाला चरण दास मार्ग के बीच में बनने वाली गली का उद्घगाटन भी किया। इसके बाद शहर के चीका पटियाला रोड पर अर्जुन नगर में 80 लाख रुपए की चार गलियों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गली के बनने से कॉलोनी के निवासियों को सुविधा मिलेगी। गली के उद्घाटन पर कॉलोनी के सभी लोगों ने विधायक लीलाराम का आभार भी जताया।
सुरभि गर्ग के प्रयासों से गलियों का शिलान्यास
विधायक लीलाराम और नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग के प्रयासों से इस वार्ड में चार गलियों का शिलान्यास किया गया, जिन पर काम जल्दी शुरू करवा कर पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इसके अलावा भी कैथल शहर के लिए मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर के पैसा दिया हुआ है। शहर के 31 वार्डों में सभी जगह काम चले हुए हैं और कैथल हलके की बहुत बड़ी मांग जो मेडिकल कॉलेज कैथल में बनने वाला है जल्दी ही उस पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सामुहिक मांग के अनुसार सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ पूरे करवाए जा रहे हैं।
इस मौके पर ये सभी मौजूद
इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के ईओ कुलदीप मलिक, एमई राजकुमार शर्मा, जेई संदीप कुमार, रामकुमार नैन, पूर्व जिला पार्षद भाग सिंह खनोदा, सत्यवान माजरा, पार्षद विनोद सोनी, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, गौरव मित्तल पाडला, रामेश्वर मानस, कुशल पाल सैन, साहिल शर्मा, रिंकू सैनी, मोनी नेहरा, पार्षद सुलतान, मोहित धीमान भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : संक्रांति पर्व पर सजा दीवान, बरताया अटूट लंगर
ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज
ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम
ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित