Aaj Samaj (आज समाज),MLA Leela Ram,मनोज वर्मा,कैथल: विधायक लीला राम ने कहा कि मार्किट कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत कृषि संबंधी कार्यो में दुर्घटनाग्रस्त हुए किसानों एवं खेतीहर मजदूर को आर्थिक सहायता दी जाती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। विधायक लीलाराम आज अपने निवास पर मार्केट कमेटी के माध्यम से दी जाने वाली सहायता राशि के चैक वितरण करने के उपरांत बोल रहे थे। विधायक लीलाराम ने कहा कि यह राशि उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है जो खेती या मजदूरी के दौरान प्रभावित हुए हैं ताकि उनके परिवार को कुछ राहत मिल सके।
शनिवार को लगभग 12 लाख रुपए के चेक का वितरण किया गया है, जिसमे गुहणा निवासी पूनम व माजरा निवासी संतोष को 50-50 हजार रुपए, जसवंती निवासी अंजू, बाबालदाना निवासी मोनटी, नोच निवासी पाला राम, खानपुर निवासी रुलदू राम, अमरगढ़ निवासी कार्तिक को लगभग 38-38 हजार रूपए के चेक वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि कृषि कार्यो के दौरान खेतों, गांवों, मार्किट यार्ड तथा ऐसे स्थानों से आते-जाते दुर्घटना का शिकार हुए पीडि़तों को मार्किट कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर जीवन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है। किसान एवं खेतीहर मजदूरों को खेत-खलियानों में दिन-रात काम करना पड़ता है। इससे अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का होना जरूरी है तथा अशक्तता की स्थिति में प्रमाण पत्र व अंग हानि होने की स्थिति में शेष बचे हुए अंग की फोटो प्रति दावे के साथ प्रस्तुत की जानी आवश्यक होती है। आवेदक को दुर्घटना के दो महीने तक संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव को आवेदन करना होता है ताकि उसे इस योजना का लाभ समय पर प्रदान किया जा सके।
इस दौरान मार्किट कमेटी सचिव बसाऊ राम ,मुकेश जैन, हरपाल शर्मा क्योडक, रामकुमार नैन, कुशलपाल सैन, जगा राम सैनी, सत्तू कठवाड़, राजेंद्र ठाकुर, सत्यावान मेहरा, पवन कसाना, प्रदीप भट्ट, संदीप शर्मा छोत, साहिल शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष
यह भी पढ़े : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर