विधायक लीला राम बने कैथल हलके की जनता की बुलंद आवाज : गौरव पाडला

0
207
MLA Leela Ram became the loud voice of the people of Kaithal constituency: Gaurav Padla
MLA Leela Ram became the loud voice of the people of Kaithal constituency: Gaurav Padla

मनोज वर्मा,कैथल:
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि कैथल विधायक लीला राम गुर्जर विधानसभा में कैथल हलके की जनता के हितों की आवाज को बुलंद कर रहे है।

कहा : विधायक के नेतृत्व में कैथल बना विकास की दौड़ में नंबर एक क्षेत्र

जिसके चलते कैथल हलका दिनोंदिन विकास की दौड़ में नंबर एक क्षेत्र बन चुका है। विधायक के कुशल नेतृत्व में हलके में चारों तरफ युद्धस्तर पर जोर-शोर से विकास कार्यों की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि सादगी की मिसाल विधायक लीला राम जनता की उम्मीद, आशाओं व विश्वास पर खरे उतरे है और हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए जातिपाति से ऊपर उठकर सबके सांझे विकास कार्य करवा रहे है।

अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विधायक कहने की बजाए काम करने में विश्वास रखते है, जिसका परिणाम यह है कि शहर व गांवों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे है। विधायक स्वयं हलके के हर गांव में जाकर अपने स्तर पर विकास कार्यों की सूचि बनकार तेज गति से विकास कार्य करवा रहे है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों के दुख सुख में बराबर के भागीदार होने के साथ खुले दरबारों के माध्यम से मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे है। लोगों के लिए विधायक के घर के दरवाजे 24 घंटे खुले है और हमेशा विधायक जनता के बीच रहते है।

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

यह भी पढ़ें :  भोजन की प्लास्टिक पैकेजिंग पर जनहित में सांसद कार्तिक शर्मा ने किया ये सवाल

यह भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र को संपत्ति कर आईडी से शीघ्र जोड़ने के लिए निगमायुक्त ने दिए निर्देश

Connect With Us: Twitter Facebook