कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव निशान पर चुनाव तक नहीं लड़ पाई वो विकास क्या करेगी
मनोज वर्मा, कैथल:
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुरभि गर्ग के समर्थन में भाजपा नेताओं ने प्रचार में ताकत झौंक दी है। विधायक लीला राम ने रविवार को शहर में कई जगह जनसभाएं कर वोट की अपील की। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की कई टीमों ने शहर में अलग-अलग जगहों पर बैठकें लेकर लोगों को भाजपा के लिए वोट के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर सुरभि गर्ग के ससुर सुरेश गर्ग, उनके परिवार से मंडी प्रधान श्याम लाल गर्ग नौच व अन्य सदस्यों ने अलग-अलग टीमें बनाकर प्रचार किया। अंबकेश्वर कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग व विधायक लीला राम ने दादा खेड़ा का पूजन किया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लीला राम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार काफी आगे जा चुका है। उन्होंने कहा कि दो दिनों से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला शहर में प्रचार कर रहे हैं।
जो अपने चिन्ह पर चुनाव तक लडऩे की हिम्मत नहीं जुटा पाई, वह विकास का झूठा सपना दिखा रही
जो कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव तक लडऩे की हिम्मत नहीं जुटा पाई, वह लोगों को विकास का झूठा सपना दिखा रही है। विधायक ने कहा कि वे सुरजेवाला से पूछना चाहते हैं कि, पंद्रह साल तक कैथल से विधायक व मंत्री रहे, उस समय कैथल जिला अस्पताल के लिए आई मशीनें झज्जर क्यों चली गई थीं। मेडिकल कॉलेज के नाम पर लोगों को क्यों बहकाया? मंत्री रहते हुए क्यों कभी भी कैथल से सीधा चंडीगढ़ नहीं गए? क्यों पटियाला या कुरुक्षेत्र होकर जाते थे? क्योंकि तमाम प्रयासों के बावजूद वे कैथल से चंडीगढ़ तक की सडक़ नहीं बनवा सके। जबकि भाजपा की सरकार आते ही पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से हिसार तक नेशनल हाइवे बनाया। इसी प्रकार से सुरजेवाला मेडिकल कॉलेज के नाम पर मजाक बनाते हैं।
कैथल में दो साल में मेडिकल कॉलेज बनकर हो जाएगा तैयार
यह हमारा सौभाग्य है कि भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग ने जिस दिन नामांकन पत्र दाखिल किया, उस दिन चंडीगढ़ से देश के गृह मंत्री अमित शाह व सीएम मनोहर लाल ने कैथल के मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। लीला राम ने कहा कि वे सुरजेवाला को विश्वास दिलवाते हैं कि अगले दो साल में कैथल में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कैथल में ट्रिपल ईंजन की सरकार बनाने के लिए सुरभि गर्ग को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं। भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें कैथल के लोगों का विशेष स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। उनका स्पष्ट इरादा है कि नगर परिषद से भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। ऑनलाइन भुगतान से लेकर कई तरह की नई व्यवस्थाएं लागू होंगी। लोगों को नगर परिषद से होने वाले कार्यों के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अपील की कि 19 जून को कमल के सामने का बटन दबाकर उन्हें अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत