• गांव ड्योड खेड़ी में 70 लाख रुपए से बनने वाले कार्यों का शिलान्यास

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Leela Ram, मनोज वर्मा, कैथल:
विधायक लीलाराम ने गांव ड्योड खेड़ी में 70 लाख रुपए से बनने वाले कार्यों का शिलान्यास किया । विधायक लीलाराम ने बताया कि सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है । इस यात्रा के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति जिसको समाज में कोई नहीं पूछता था उसको मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी जब गांव में जाती है तो उस व्यक्ति से पूछ करके उसकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है ।

विधायक ने कहा कि कुछ ऐसे वंचित लोग जिनकी कहीं ऊपर तक पहुंच नहीं होती है ऐसे लोग समाज में सबसे पीछे रह जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के कारण उन सभी व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से उन सबको जोड़ा जा रहा है । विधायक लीलाराम ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से पूरे हरियाणा में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। उन्होंने गांव ड्योड खेड़ी के तीर्थ के जीर्णोदार के लिए सरकार द्वारा ₹60 लाख की राशि से तीर्थ का काया कल्प किया जाएगा इसके साथ ही गांव ड्योड खेड़ी में चौपाल के लिए 10 लाख रुपए सरकार द्वारा जारी किए गए हैं ।

जिसमें चौपाल का निर्माण किया जाएगा और आज उनका शिलान्यास किया गया है । उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास नीति के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और इसी का परिणाम है कि आज पूरे देश के अंदर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर विश्वास कर रहे हैं । मोदी की गारंटी लोगों को भा रही है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से देश में आई है तभी से लोगों का विश्वास सरकार पर कायम है। जिसका नतीजा अभी तीन राज्यों में भाजपा की एक तरफा जीत से सिद्ध हो गया है कि लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं ।

इस मौके पर एसडीएम कपिल कुमार शर्मा, नरेश मित्तल, राजपाल तंवर पूर्व चेयरमैन, मक्खन सिंह सरपंच डोहर, मेघराज नैन, राजेश कुमार,वीरेंद्र चौथ पूर्व सरपंच, संदीप शर्मा, सत्तू कठवाड, ज्योति सैनी, कुशलपाल सैन , सोहन लाल, वकील नैन, सुरेश नैन, सुरेश जांगड़ा, विरेन्द्र बत्रा, बिट्टू जांगड़ा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook