MLA Leela Ram ने किया 40 लाख रुपये से निर्मित धर्मशालाओं का उद्घाटन.

0
380
धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए विधायक लीला राम व चेयरमैन सुरभि गर्ग।
धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए विधायक लीला राम व चेयरमैन सुरभि गर्ग।

Aaj Samaj, (आज समाज),MLA Leela Ram , मनोज वर्मा,कैथल:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ऐसे ईमानदार मुख्यमंत्री हैं जो बिना किसी भेदभाव के हरियाणा के सभी हलकों में समान विकास कार्य करवा रहे हैं। प्रदेश सरकार किसान, गरीब, मजदूर और व्यापारी की सरकार है। इस सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है।

मंदिर में आने वाले श्रद्घालुओं को ठहरने की बेहतर सुविधा होगी

पढ़े लिखे युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। हरियाणा में पहली बार पढ़े-लिखे युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पाने का अवसर मिल रहा है। ये शब्द स्थानीय विधायक लीला राम ने वार्ड नंबर 26 में 26 लाख रुपये की राशि से निर्मित जोश्यान धर्मशाला व 14 लाख रुपये से निर्मित माता गेट धर्मशाला का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा इन धर्मशालाओं के निर्माण से मंदिर में आने वाले श्रद्घालुओं को ठहरने की और अधिक बेहतर सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हल्के में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रदेश सरकार किसान, गरीब, मजदूर और व्यापारी की सरकार बनी है।

इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसमें पढ़े-लिखे युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पाने का मौका मिल रहा है, जबकि पूर्व की सरकारों में नौकरी के नाम पर सिर्फ लूट होती थी तथा अपने चहेतों को नौकरी पर रखने के लिए सभी सारे नियमों को ताक पर रख देते थे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, वाइस चेयरमैन सीमा रानी, मुकेश जैन, हरपाल शर्मा क्योडक, रामकुमार नैन, विरेन्द्र बत्रा, अनिल आहूजा, सुंदर लाल गौतम, जग्गा राम सैनी, अशोक भारती, पार्षद काका सचदेवा, पार्षद रामफल सैनी, बिलू जांगड़ा, पार्षद लीलू सैनी, पार्षद राजेश कुमार, विराट जोशी, भारत भूषण जोशी, रणबीर सिंह, पार्षद रिंकू सैनी, प्रदीप यादव, विश्वनाथ, राधे श्याम, सुनील धीमान, ऋषि पाल शर्मा, पवन भारती, डीडी कालड़ा, पवन शर्मा कुशलपाल सैन, प्रदीप भट्ट, पार्षद दीपक शर्मा, संजय गुज्जर, विकी धिमान, अनीश गुप्ता, राजेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Shri Krishna School Mahendragarh में नोटबुक कवर प्रतियोगिता आयोजित