- 100वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
Aaj Samaj, (आज समाज),MLA Leela Ram ,मनोज वर्मा,कैथल: विधायक लीला राम ने रविवार को मन की बात के 100वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चिरंजीव कलोनी बूथ संख्या वार्ड वासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सुना। विधायक लीला राम ने कहा कि देश के हर कोने से, हर आयु के लोग मन की बात से जुड़े है। करोड़ों लोगों ने मन की बात को सुना और देश के तरक्की के आयामों के बारे में रूबरू हुए। इसके माध्यम से बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत आंदोलन, खादी के प्रति प्रेम, प्रकृति की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव, अमृत सरोवर ऐसे कई विषयों पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार सांझा किए।
विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हम सभी को चाहिए कि विकास के रास्ते में उनका सहयोग करें। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास नीति पर कार्य किया जा रहा है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे हैं। सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाता है। गलियों, सडक़ों, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि कहीं से कोई समस्या सामने आती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत दूरभाष के माध्यम से समस्या का निवारण करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें : Minister of State Kamlesh Dhanda : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से आया समाज में काफी बदलाव
यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन