मनोज वर्मा,कैथल:
MLA Leela Ram : विधायक लीला राम ने कहा कि हलके की जनता के आशीर्वाद के कारण ही मुझे दूसरी बार विधानसभा में जाने का मौका मिला है और हलका वासियों की सेवा करके तथा उनके सुख दुख में शामिल होना मेरा नैतिक कर्तव्य भी बनता है। विधायक लीला राम गांव दयौरा में वाल्मीकि चौपाल में गांव वासियों को एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : निवर्तमान एसडीएम दिनेश को भावपूर्ण विदाई Farewell To SDM Dinesh
वाल्मीकि चौपाल के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा (MLA Leela Ram)
इस मौके पर विधायक ने वाल्मीकि चौपाल के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे विधानसभा में दूसरी बार जाने का मौका मिला है। (MLA Leela Ram) अब मेरा मौका है कि मैं आप लोगों का कर्ज उतार सकूं । हलका वासियों की सेवा के लिए मेरे दरवाजे दिन रात खुले हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी समस्या के निवारण के लिए आकर मुझसे मिल सकता है। (Latest Kaithal News)गांव के सामुहिक कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इसी गांव से प्राइमरी तक की शिक्षा प्राप्त की है।
यहां का बच्चा-बच्चा बुजुर्ग नौजवान सभी लोगों को मैं अच्छे से जानता हूं और सभी लोग मेरे अपने हैं । मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। सभी वर्गों का एक समान विकास किया जा रहा है। हलके के सामुहिक कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
इस मौके पर ये मौजूद रहे (MLA Leela Ram)
इस मौके पर उनके साथ गुहला के पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, हरपाल शर्मा, राम कुमार नैन, सतपाल, रघुवीर सिंह दयोरा, महेंद्र वाल्मीकि, रमेश, अमनदीप वाल्मीकि,अजमेर वाल्मीकि, सरदारा राम वाल्मीकि , चांदीराम वाल्मीकि, जगमोहन, मक्खन लाल, श्यामू गुर्जर, सोहनलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस World Red Cross Day