ग्रामीण आंचल में करवाई जा रही है शहरों की तरह सुविधाएं मुहैया : विधायक लीला राम MLA Leela Ram

0
318
MLA Leela Ram
MLA Leela Ram

मनोज वर्मा, कैथल:
MLA Leela Ram: विधायक लीला राम ने कहा कि, गांव के तालाबों के सुधारीकरण से जहां जल स्वच्छ रहेगा, वहीं गंदगी से निजात मिलेगी, वहीं ओवर फ्लो पानी की समस्या से भी ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से ग्रामीण आंचल में शहरों की दर्ज पर विकास किया जा रहा है और जल संरक्षण संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की प्रक्रिया पूरे जोरों पर हैं, सरकार के इस मिशन से लोगों विशेषकर देहात में रहने वाले लोगों की जल संबंधित समस्या से निजात मिलने वाली है।

Also Read: अध्यापक की सेवानिवृत्ति पर खुडाणा स्कूल में विदाई समारोह Retirement Of The Teacher

गांव के तालाबों के सुधारीकरण से मिलेगी ओवर फ्लो पानी की समस्या से निजात (MLA Leela Ram)

विधायक लीला राम आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमृत सरोवर मिशन के तहत गांव भैणी माजरा में 58 लाख रुपये से अधिक की राशि से तालाब के सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के 111 तालाबों के सुधारीकरण के दृष्टिïगत चलाई गई अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया और प्रदेश वासियों को संबोधित किया। गांव भैणी माजरा में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए विधायक लीला राम ने कहा कि, गांव के 2 एकड़ में स्थापित तालाब का सुधारीकरण किया जाएगा, जिस पर 58 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इस कार्य के बाद घरों से निकलने वाले ग्रे वाटर का समूचित निष्पादन होगा और पानी ओवर फ्लो होकर नहीं आएगा। पानी की निकासी समूचित होने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से समूचे क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है।

900 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य किया आरंभ (MLA Leela Ram)

क्षेत्र के विकास के दृष्टिगत मुख्यमंत्री से जो भी मांग रखी जाती है वे उससे से भी ज्यादा धनराशि मंजूर करते हैं। सरकार की प्रेरक योजनाओं के चलते सडक़ों का जाल बिछा है, जिसके चलते लोगों को बेहत्तर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। सरकार द्वारा क्षेत्र के लिए सांपन खेड़ी मैडिकल कॉलेज मंजूर किया गया है और शीघ्र ही 900 करोड़ रुपये से उसका निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, अमृत सरोवर योजना प्रदेश भर में चलाकर गांव के लोगों को अनूठी सौगात दी है। आगामी 15 अगस्त 2023 तक जिले में ऐसे 75 तालाबों का सौदर्यकरण व सुधारीकरण किया जाएगा। तालाबों के आस-पास घूमने के लिए परिक्रमा पथ बनाए जाएंगे, जिससे गांव के लोग सुबह सायं वहां पर सैर कर पाएंगे। इसके साथ-साथ हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधा रोपण भी किया जाएगा।

इस मौके पर सभी रहे मौजूद (MLA Leela Ram)

इस मौके पर एसडीएम राकेश संधु, नायब तहसीलदार आशीष, विवेक गुप्ता, मुकेश जैन, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, किशन चहल, बलदेव कश्यप, कृष्ण शर्मा, जोरा चहल, राजेश चहल, दलेर राठी, रविंद्र तंवर, कुशल पाल सैन, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, संदीप, प्रदीप यादव, मुनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Also Read: वैद्य केसरदास सेवा समिति द्वारा लगाया गया हैल्थ चौकअप और 47 वॉ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प Health Chowkup Camp

Also Read: स्थानीय मानसरोवर पार्क के प्रांगण में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ-388 की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधान जगदीश चहल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई State Teachers Association-388 Meeting

Connect With Us : Twitter Facebook