Aaj Samaj (आज समाज),MLA Harvindra Kalyan, घरौंडा/करनाल, 7 नवम्बर( प्रवीण वालिया):
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने सोमवार को गाँव कम्बोपूरा के ग्रामीणों द्वारा बताये गए विभिन्न विकास कार्यों का निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक कल्याण ने गाँव कम्बोपूरा के लोगो की मांगो को गंभीरता से लेते हुए भविष्य मे होने वाले कई तरह के विकास कार्यों सामुदायिक केंद्र, फिरनी, गलियां, सर्विस लेन के साथ वाला नाला, समसान घाट के पास पुलिया, ग्रीन बेल्ट पर पार्क, हाईवे पर अंडरपास, स्ट्रीट लाइट, महिला चौपाल के उपयुक्त स्थानों सहित निर्माणाधीन वाल्मीकी चौपाल तथा एसटीपी का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने तेज बरसात मे होने वाली जल भराव की समस्या भी हल्का विधायक के सामने रखी। जिस पर विधायक ने उपस्थित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल भराव की समस्या का उचित समाधान करें, ताकि बरसात के समय मे लोगो के घरों मे भरने वाले पानी से निजात मिल सके।

विधायक कल्याण ने ग्रामीणों को कहा कि आपसी तालमेल ओर सहयोग से हर कार्य आसान हो जाता है। इसलिए किसी भी समाजिक या विकास कार्य में आपसी तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों सहित प्रदेश की काफी समस्याओं को बारीकी से समझने के बाद उनके समाधान कर रहे है ताकि हर योजना का लाभ पात्र उम्मीदवारों को बिना किसी दिक्कत के मिले ओर प्रदेश मे चहुमुखी विकास हो।

इस अवसर पर कष्ट निवारण समिति सदस्य निशांत राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

इस अवसर पर नगर निगम के एस सी श्याम सिंह, एक्सीयन सतीश शर्मा, एसडीओ सुनील भल्ला, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिरसी, पृथ्वी कम्बोज, दर्शन, पाला राम, सुमित, मंजीत, जयभागवान, अशोक कम्बोज, सतीश कम्बोज, मंडल महामंत्री सतबीर गोस्वामी, कष्ट निवारण समिति सदस्य निशांत राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 7 November 2023 : 7 नवंबर 2023 को इन राशि वालों को होगा लाभ, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Improvement In Sex Ratio, PNDT Act : पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, 27 मुद्दों पर हुई चर्चा