MLA Harvindra Kalyan : मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासशील सोच से घरौंडा सहित प्रदेशभर में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य : विधायक हरविन्द्र कल्याण

0
209
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Harvindra Kalyan :, प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल,18 अक्तूबर।
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने मंगलवार को अपने निवास पर कल्याण फार्म पर कई तरह की निजी व सार्वजनिक समस्याओं का निवारण किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा गांव स्टोंडी में भगवान परशराम भवन, नहर पर गऊ घाट, कोहंड में खेत का रास्ता, कश्यप चैपाल, रसूलपुर ने सामुदायिक केंद्र का कार्य पूरा करने, गगसीना में सामुदायिक केंद्र, बलहेड़ा स्कूल में नए रूम बनाने, बलहेड़ा से गढ़ी भरल सड़क को दोबारा बनाने, कुटेल से खेतो के रास्ते, घरौंडा में छठ पूजा घाट को बढ़ाने, आदि कार्य विधायक के समक्ष रखे गए। इन सभी कार्यों का विधायक कल्याण ने नियमानुसार पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान घरौंडा के ऑटो चालकों ने विधायक कल्याण के सामने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि पानीपत में हमारे ऑटो को एंट्री करने में समस्या आ रही है, जिस पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा की।

भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव के कार्य किए जा रहे हैं : विधायक कल्याण

विधायक कल्याण ने मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का समाधान किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की जो समस्याएं आपके कार्यालय में आती हैं, उन्हें समय रहते निपटाएं ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े तथा उनके निजी और सार्वजनिक कार्यों में आई दिक्कत दूर हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिना भेदभाव के कार्य किए जा रहे हैं। बहुत से ऐसे कार्य थे जिनमें शिफारिश लगती थी, लेकिन अब होने वाले कार्य के लिए किसी बिचैलिए या शिफारिश की जरूरत नहीं। जिसका जो हक बनता है उसे उसका हक मिले इसी दिशा में भाजपा सरकार कार्य कर रही है।

Connect With Us: Twitter Facebook