घरौंडा की खूनी पुलिया को मिलेगा रेलवे अंडरपास का स्वरूप

0
352
MLA Harvindra Kalyan
MLA Harvindra Kalyan
  • हर्बल पार्क का रखरखाव करेगी नगरपालिका

इशिका ठाकुर, घरौंडा:

कस्बा घरौंडा के विकास और लंबित कार्यो को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण ने नगरपालिका अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

विधायक कल्याण ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित कार्यो की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली तथा कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बैठक के बाद विधायक ने साइट विजिट भी की।

आज विधायक हरविंद्र कल्याण नगरपालिका कार्यालय पहुंचें। बैठक में विधायक हरविंद्र कल्याण ने मिनी बाइपास के विस्तारीकरण, रेलवे पार्क के पास भरे जलभराव, नसीब कालोनी से रेलवे रोड को कनेक्ट करने वाले रोड, रेलवे अंडरपास पर शेड का निर्माण, रेलवे रोड पर इंटरलोकिंग प्रोजेक्ट, अनोखा कालोनी में कम्युनिटी सेंटर, ओवरब्रिज की साइडों में रिट्रेनिंग वाल, बस स्टैंड के सामने कट को लेकर पर चर्चा की। विधायक ने इन सभी कार्यो से संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रोग्रेस की जानकारी भी ली। बैठक के बाद अधिकारियों के साथ विधायक ने सभी जगहों का मुआयना भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी विभाग आपसी तालमेल बनाए, ताकि विकास कार्यो को गति मिल सके।

मिनी बाइपास का विस्तारीकरण-

मिनी बाइपास को मलिकपुर रोड से जोडऩे की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों से विधायक ने चर्चा की है और खूनी पुलिया को रेलवे अंडरपास की सूरत देने के लिए प्रपोजल को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही इस प्रपोजल में आने वाली अड़चनों को जल्द से जल्द दूर करने के कहा है। विधायक ने कहा कि रेलवे अंडरपास बनने के बाद मिनी बाइपास मलिकपुर रोड से कनेक्ट हो जाएगा और वाहन बाहर से बाहर जीटी रोड पर पहुंच सकेंगे।

MLA Harvindra Kalyan
MLA Harvindra Kalyan

ओवरब्रिज की साइडों में रिट्रेनिंग वाल की प्रपोजल-

ओवरब्रिज में बार-बार होने वाले गड्ढो की समस्या से निपटने के लिए एनएचएआई से विस्तृत चर्चा की गई है। एनएचएआई अब ओवरब्रिज के लगभग 300 मीटर एरिया में रिट्रेनिंग वाल को लेकर कार्य करेगी। जिससे फुटपाथ का एरिया भी बढ़ेगा और ओवरब्रिज का भी मजबूती मिलेगी। वहीं बस स्टैंड में बसें सीधे एंट्री कर सके, इसके लिए ओवरब्रिज के अंडरपास के नीचे से लगभग 10 मीटर का कट दिया जाएगा। जिसमें कुछ अड़चन है उसको दूर किया जा रहा है।

हर्बल पार्क की देखरेख करेगी नगरपालिका-

मौजूदा समय में हर्बल पार्क की देखरेख वन विभाग कर रहा है लेकिन वन विभाग से पार्क का रख रखाव ही नहीं हो पा रहा है। नगरपालिका ने वन विभाग के सामने प्रपोजल रखी थी कि हर्बल पार्क रखरखाव के लिए नगरपालिका को दिया जाए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग ने नगरपालिका को पार्क की एनओसी दे दी है और अब आने वाले दिनों में हर्बल पार्क का रखरखाव नगरपालिका द्वारा ही किया जाएगा।

इन मुद्दों पर भी बोले विधायक-

विधायक हरविंद्र कल्याण ने स्ट्रीट वेंडरों के मुद्दों को लेकर कहा कि व्यवस्था बनाने के लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है। अगर स्ट्रीट वेंडरों को किसी तरह की दिक्कत है तो अधिकारी उनसे बैठकर बात करें और व्यवस्थित तरीके से एक योजना बनाए। रेलवे रोड की खस्ता हालत पर विधायक ने बताया कि रेलवे रोड पर इंटरलोकिंग मंजूर हो चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में यहां का काम भी शुरू हो जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम अदिति, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, नपा सचिव प्रिंस कुमार, पीडब्ल्युडी जेई मनजीत, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ रविंद्र कुमार, एनएचएआई से भानू प्रताप, रेलवे से सीनियर सेक्शन इंजीनियर संदीप कुमार कल्याण, मार्किट कमेटी सचिव नरेश मान, पार्षद व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखे ढंग से प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook