करनाल 9 अप्रैल इशिका ठाकुर:
MLA Harvindra Kalyan: करनाल 9 अप्रैल, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उद्यान विभाग, हरियाणा द्वारा सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र घरौंडा में 9 अप्रैल से तीन दिवसीय आठवें सब्जी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विधायक ने केन्द्र का भ्रमण कर सरंक्षित खेती का अवलोकन किया।
Read Also : स्वाति नैन को मिला जल शक्ति मंत्रालय का वाटर हीरो अवार्ड: Water Hero Award
तीन दिवसीय सब्जी मेला (MLA Harvindra Kalyan)
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर मेले आयोजित कराने का मुख्य उदेश्य यही रहता है कि किसान अधिक से अधिक बागवानी फसलों के तकनीकी ज्ञान से अवगत हो सकें। इस ज्ञान से जहां किसानों के उत्पादन में इजाफा होगा, वही उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर खेती करनी चाहिए, इससे जहां उनकी लागत कम होगी वहीं, मुनाफा भी अधिक होगा।
संरक्षित खेती की ओर बढ़ रहा किसानों का रूझान :(Farmers earn more profit in less cost)
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस सेंटर का लाभ केवल प्रदेश के किसान ही नहीं अपितु देश-विदेश के किसान भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर देश-विदेश के किसान इस सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं। सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को फसल विविधिकरण को अपनाना चाहिए इससे उनकी आय में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी और यह जल संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे आर्गेनिक खेती को अपनाएं और फसलों में कीटनाशकों का अत्याधिक प्रयोग न करें। इस मौके पर बागवानी विशेषज्ञों द्वारा किसानों के संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभाग के विशेषज्ञों द्वारा विभाग की योजनाओं, संरक्षित खेती एवं ढांचा, जैविक खेती के उत्पादन प्रमाणीकरण एवं अच्छी कृषि पद्धतियों से किसानों को अवगत करवाया।
निजी उद्यमियों द्वारा लगभग लगाए गए 125 स्टॉल (MLA Harvindra Kalyan)
डॉ. सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न सब्जियों के उत्पादों जैसे अचार, चटनी, सुखाई गई सब्जी व मशरूम, सॉस, कैचप आदि की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई। मेले में विभिन्न सरकारी विभागो/संगठनों, निजी उद्यमियों द्वारा लगभग 125 स्टॉल लगाए गये। बागवानी विकास की विभिन्न नई-नई तकनीकों की किसानों को जानकारी दी गई। इस दौरान बागवानी यन्त्र, टपका सिंचाई सयंत्र, मीनी ट्रैक्टर, शीत ग्रह इत्यादि किसानों का मुख्य आकर्षण रहे।
मेला का मुख्य उदेश्य किसानों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराना : डॉ. सुधीर कुमार यादव (MLA Harvindra Kalyan)
केन्द्र के उप-निदेशक उद्यान डॉ. सुधीर यादव ने बताया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में सब्जी उत्पादकों को सब्जी उत्पादन बढ़ाने के लिये नवीनतम तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों के ज्ञानवर्धन के लिए विभाग के विशेषज्ञों द्वारा 10 व 11 अप्रैल को विशेषज्ञों द्वारा विभाग की योजनाओं, संरक्षित खेती एवं ढांचा, जैविक खेती के उत्पादन, प्रमाणीकरण एवं अच्छी कृषि पद्धतियों बारे किसानों को अवगत करवाया जाएगा।
मेले में किसानों के लिए आयोजित करवाई गई (MLA Harvindra Kalyan)
मेले में किसानों के लिए आयोजित करवाई गई संगोष्ठी में सब्जियों एवं बागवानी फसलों से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा तथा सही जवाब देने वाले किसानों को मौके पर पुरस्कार भी दिये गए। उन्होंने बताया कि मेले में आज लगभग 2000 किसानों ने विभिन्न कंपनी की स्टॉलों एवं किसान उत्पादक समूहो द्वारा लगाए गए सब्जियों की स्टालों का भ्रमण किया। इस मौके पर बागवानी विभाग, हरियाणा के अधिकरियों व कर्मचारियों ने मेले शिरकत की।
Read Also : एआईयूटीयूसी राज्य कमेटी की बैठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी बधाई: AIUTUC State Committee Meeting
Read Also : भाजपा-जजपा ने कानून-व्यवस्था का दिवालिया पीटा: दीपेंद्र हुड्डा: Deependra Hooda