विधायक हरविन्द्र कल्याण ने विभिन्न विभागों के इंजीनियरों की ली बैठक
Heading :
कहा- अधिकारी एक्शन मोड में करें कार्य
प्रवीण वालिया, करनाल :
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण विकासात्मक परियोजनाओं को धरातल पर लेकर आने के लिए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लेाक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी
इन विकास कार्यों में गांव कम्बोपुरा में बन रहे फुट ओवर ब्रिज, पक्का पुल पर बन रहे माईनर ब्रिज, कुटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी में जाने वाले सर्विस रोड के विस्तारीकरण तथा करनाल में बनने वाले रिंग रोड तथा पूर्वी बाईपास शामिल हैं। बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने एक-एक परियोजना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा
बैठक में अधिकारियों ने विधायक हरविन्द्र कल्याण को गांव कम्बोपुरा में फुट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन वर्क पूरा हो चुका है, जल्द ही इस कार्य को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसी प्रकार पक्का पुल पर बनने वाले माइनर ब्रिज के कार्य का टेंडर पोर्टल पर गत 28 अप्रैल को अपलोड कर दिया गया है, जल्द ही वर्क अलॉट करते हुए इसे भी जल्द पूरा करवाया जाएगा।
ड्राफ्ट अवार्ड तैयार
उन्होंने कुटेल मेडिकल यूृनिवर्सिटी को जाने वाले सर्विस रोड के विस्तारीकरण के बारे में बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि रिंग रोड के प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु ड्राफ्ट अवार्ड तैयार हो चुके हैं, यूटिलिटी शिफ्टिंग, फोरेस्ट प्रपोजल तथा स्ट्रक्चर वैल्यूएशन का कार्य जारी है। टेंडर डॉक्यूमेंट का ड्राफ्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रेषित किया जा चुका है।
गन्ना किसानों की समस्या के समाधान के लिए सर्विस लेन को किया जाए चौड़ा व मजबूत, नहर पर बनाया जाए अतिरिक्त पुल, किसानों को गन्ना लाने में न हो किसी प्रकार की कोई परेशानी – विधायक हरविन्द्र कल्याण।
गन्ना किसानों की सुख सुविधा
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने उपायुक्त अनीश यादव के साथ गन्ना किसानों की समस्या के समाधान को लेकर शुगर मिल के पास बनने वाली सर्विस लेन के कार्य का निरीक्षण किया और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वे मेरठ रोड के आसपास के गन्ना किसानों की सुख सुविधा के लिए सर्विस लेन रोड को चौड़ा व मजबूत किया जाए। इसके अलावा शुगर मिल के साथ गुजरने वाली सड़क पर अतिरिक्त पुल का निर्माण किया जाए ताकि अंडरबाई के नीचे से गन्ने की ट्रॉली आसानी से गुजर सके।
पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए रिमोडलिंग
विधायक को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यमुनानगर हमीदा हैड से करनाल जिला में स्थापित पिचौलिया हैड तक नहर में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए रिमोडलिंग का कार्य जारी है। इस परियोजना पर अनुमानित 469 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और यह कार्य आगामी वर्ष 2023 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। इस मौके पर करनाल शुगर मिल की प्रबंध निदेशक अदिति, सिंचाई व लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता मौजूद रहे।