MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

0
188
MLA Harvinder Kalyan
MLA Harvinder Kalyan

Aaj Samaj (आज समाज), MLA Harvinder Kalyan, प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल 6 दिसम्बर:
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित यात्रा के तहत पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यात्रा के तहत सरकारी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास किया जाता है। अगर किसी कारण से कोई काम नहीं हो सकता, उसकी जानकारी भी लोगों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर देश व प्रदेश में विकास हुआ है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से ही लगा सकते है ।

मंगलवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव गुढ़ा व रसीन में आगाज हुआ। गांव में पहुंचे विधायक हरविंद्र कल्याण व यात्रा का ग्रामीणों ने अभिनन्दन किया और सरकार की योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण ने योजनाओं के बारे ने बारीकी से वर्णन किया। केंद्र व प्रदेश सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं तैयार की वर्ष 2047 में देश को विकसित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को विधायक हरविंद्र कल्याण ने सम्मानित किया। वहीं प्रसाशन की ओर से स्टॉल भी लगाई गई। जहाँ पर लोगों की समस्याओ का समाधान प्रयास किया गया।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं तैयार की है और लोगों को उसका लाभ भी मिल रहा है। विधायक कल्याण ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रयास कर रही है, अगर जो भी भ्रष्टाचार का कीटाणु बच गया, उसको भी खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले नेताओं में घोटाले करने का कंपटीशन होता था और करोड़ों रुपए के घोटाले हुए। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में आज तक कोई भी घोटाला नहीं हुआ। सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए स्किल डेवलपमेंट योजना लागू की है। जिसके तहत युवा हुनर पैदा करके दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण व अन्य अतिथियों को शाल व वृक्ष पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, बीडीपीओ अशोक छीकारा, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नरेंद्र प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में 25 स्टॉल लगाए गए-

कार्यक्रम में 25 स्टॉल लगाए गए। जिसमें 1030 लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली और कुछ समस्या भी रखी। जिनमें अधिकतर समस्याओ का मौके पर ही निपटारा किया गया ओर योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 06 Dec 2023: सिंगल जातकों की आज नए और दिलचस्प लोगों से होगी मुलाकात, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook