कलवेहड़ी गांव में वर्षों पुरानी जोहड़ की समस्या से ग्रामीणों को जल्द मिलेगी निजात: कल्याण

0
360
MLA Harvinder Kalyan
MLA Harvinder Kalyan

प्रवीण वालिया, करनाल :
विधायक हरविंद्र कल्याण ने वीरवार को घरौंडा खंड के गांव कलवेहड़ी में 40 लाख रुपये की लागत से जोहड़ के निर्माण और नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। अपने दौरे के दौरान विधायक ने गांव में 18 लाख रुपये की लागत से बन रही ओढ़ चोपाल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

सभी सार्वजनिक कार्य पूरे करवाए जाएंगे

विधायक कल्याण ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि कोरोना के कारण विकास कार्यों की रफ्तार कुछ कम हुई थी, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए सभी सार्वजनिक कार्य पूरे करवाए जाएंगे। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के हर गांव में समान विकास कार्य करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं।

पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे

उन्होंने कहा कि कलवेहड़ी गांव में लोगों की सामुदायिक केंद्र बनवाने की मांग, बंजारा चौपाल में हाल, टॉयलेट बाथरूम, नई पांचाल चौपाल, कंबोज चौपाल आदि जो भी मांगे हैं उनको समय रहते पूरा करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री का सपना है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे, सरकार के पास सार्वजनिक कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों का चौकीदार बन कर काम कर रहा हूं, क्षेत्र में किसी के मन में कोई बात हो तो बेझिजक मेरा हाथ पकड़ कर बोलने का हक है आपको, इसलिए अपने काम बताएं उनको कराना मेरी जिम्मेवारी है। ग्रामीणों ने विधायक कल्याण का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया तथा हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज परविंदर सैनी, राकेश पांचाल, सुभाष पांचाल, सुभाष बंजारा, हुकम सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

यह भी पढ़ें : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस, आज विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

यह भी पढ़ें : करनाल के जिला सचिवालय मुख्य गेट पर बड़ी तादाद में अपने बीवी बच्चों सहित पहुंचे प्रवासी भट्ठा मजदूर

Connect With Us : Twitter Facebook