विधायक महिपाल ढांडा ने ग्राम सचिवों को दिए निर्देश

0
426
विधायक महिपाल ढांडा ने ग्राम सचिवों को दिए निर्देश
विधायक महिपाल ढांडा ने ग्राम सचिवों को दिए निर्देश

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने वीरवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में ग्राम सचिवों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। महिपाल ढांडा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तालाबों का उद्धार करने के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण योजना चलाई है जिसमें अमृत सरोवर योजना के तहत पानी की समूचित व्यवस्था और तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दूर दृष्टि सोच को लेकर जल संरक्षण की पहल की है। आने वाले समय में ऐसे और तालाबों को अमृत योजना में शामिल कर इस पहल को आगे बढाया जाए।

 

 

विधायक महिपाल ढांडा ने ग्राम सचिवों को दिए निर्देश
विधायक महिपाल ढांडा ने ग्राम सचिवों को दिए निर्देश

 

भविष्य में सभी ग्राम सचिवों से रिपोर्ट ली जाएगी

उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सचिव गांव में व्यक्तिगत तौर पर जाकर निरीक्षण करें। गन्दे पानी की निकासी और पीने के पानी की समूचित व्यवस्था का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें। विभिन्न निर्माणाधीन तालाबों पर चल रहे विकास कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण करें और काम की प्रगति की समीक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सचिव यह सुनिश्चित करें कि कार्यो में प्रगति दिखाई दे। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवों के कार्यो में कही भी कौताही बरती गई तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने विधायक महिपाल ढांडा को आश्वस्त किया कि भविष्य में सभी ग्राम सचिवों से रिपोर्ट ली जाएगी और विकास कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

यह भी पढ़ें : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस, आज विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

Connect With Us : Twitter Facebook