कहा-विधायक सतपाल जांबा में डेढ़ लाख रुपए लेकर भाई को नहीं भेजा सिंगापुर
Kaithal News (आज समाज) कैथल: पूंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा जब से विधायक बने है तभी से सुर्खियों में है। पहले महिला सरपंच को लेकर दिए बयान के कारण उनकी काफी किरकरी हुई। उसके बाद कैथल जिला परिषद की बैठक में कुर्सी न मिलने के कारण उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी। अब फिर सतपाल जांबा एक नए विवाद में फसते नजर आ रहे है।
कैथल के गांव मूंदड़ी के युवक ने सतपाल जांबा पर विदेश भेजने के नाम पर रुपए ठगने का आरोप लगाया है। जिस बारे में में गत दिवस पुंडरी के गांव मूंदड़ी में पंचायत बुलाई गई। जिसमें गुलाब ने कहा कि विधायक जांबा ने 2008 में उसके भाई को सिंगापुर भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए थे, परंतु उसके भाई को विदेश नहीं भेजा गया।
सिंगापुर भेजने के लिए दिए थे डेढ़ लाख रुपए
उन्होंने अपने पैसे वापस लेने के लिए कई बार पंचायतें भी की, लेकिन सतपाल जांबा ने उन्हें केवल 50 हजार रुपए ही दिए, उन्होंने बकाया राशि देने के लिए बोला तो उसने कहा कि जब उनके पास पैसे होंगे, वह ब्याज सहित उनको लौटा देगा। इसके बावजूद अब तक उनके पैसे नहीं लौटाए। इसको लेकर विधायक के घर उनकी 4-5 बार पंचायत हो चुकी है। गुलाब ने कहा कि भाई को सिंगापुर भेजने के लिए उन्होंने अपनी आधा एकड़ कृषि भूमि को बेचकर पैसे दिए थे। अगर विधायक ने रुपए न लौटाए तो वह लिखित शिकायत भी देंगे।
गाडी के चालान की निकाली जा रही रंजिश
वहीं इस बारे में विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि 16 साल पहले के आरोप लगाए जा रहे है। इतने साल कहां थे, अब 16 साल बाद पैसे लेने याद आए है। 2 दिन पहले इनके परिवार का गाडी का चालान कटा था, जिसकी रंजिश निकाली जा रही है। चालान की भरी हुई रकम को मैं वापस कैसे दिलाउंगा।
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज