Aaj Samaj (आज समाज),MLA Dr. Abhay Singh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर 2023 रविवार को दौंगड़ा अहीर में आयोजित होने वाली जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए नांगल चौधरी व नारनौल के बाद आज अटेली विधानसभा क्षेत्र के 19 गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ महेंद्रगढ़ के जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार भी उपस्थित थे। मंगलवार देर सांय हुए मिर्जापुर बाछोद में हुए जनसंपर्क अभियान में भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी उनके साथ उपस्थित थे। डॉ. यादव ने ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार में 9 वर्षों तक लगातार काम किया है अब एक राजनीतिक रैली करने जा रहे हैं जिसमें उन्हें आपका सहयोग व समर्थन चाहिए।

इसलिए 10 दिसंबर 2023 को दौंगड़ा अहीर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उनकी ताकत बढ़ाए। गांव सूजापुर में मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ गांव में स्वागत किया तथा विधायक पर ड्रोन से फूल बरसाए। गांव बौचडिया में रागनी पेश करके स्वागत किया। डॉक्टर यादव ने बुधवार को गांव सराय बहादुर, सुरानी, तोबड़ा, धनौंदा, उनिंदा, बेगपुर, अटेली गांव, बजाड़, गनियार, चंदपुरा ताजपुर, सलीमपुर तुर्कीयावास, हसनपुर बोचडिया, गिरधरपुर, कारिया, गड़ी रुथल, खारीवाड़ा व महासर गांवों का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार, नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, शमशेर जिला पार्षद मुरली प्रधान, सुरेश यादव रिटायर्ड डिप्टी डीए, सुभाष यादव एडवोकेट, हरिराम एडीओ, नारनौल नगर पालिका नगर पालिका के उप प्रधान संजीव यादव, कपिल पार्षद के अलावा अनेक गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच के अलावा सम्मानित लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।