• विधानसभा में भी उठेगा मामला

Aaj Samaj (आज समाज)MLA Dr. Abhay Singh Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने गांवों और शहरों के विभिन्न रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों को हटाने के लिए बिजली निगम के चेयरमैन को एक अनुरोध पत्र लिखा है। यह जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि उन्हें अपने विधानसभा के विभिन्न निवासियों से बार-बार घरों से ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइनों को हटाने का अनुरोध प्राप्त हो रहा है। यह समस्या केवल नांगल चौधरी हलके तक सीमित नहीं है अपितु सारे प्रदेश के हजारों निवासियों की समस्या है। अतः उन्होने न केवल बिजली निगम के चेयरमैन को पत्र लिखा है अपितु विधानसभा के आगामी सत्र में इस मामले को उठाने के लिए उन्होंने विधानसभा के सचिव को एक लिखित प्रश्न भी भेजा है जिसमें ऐसी लाइनों के औचित्य के बारे में विधायक ने कई प्रश्न उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि बिजली विभाग को एक विशेष कानून के तहत सप्लाई की लाइन बिछाने के लिए कुछ अधिकार प्राप्त हैं परंतु इसके साथ ही यह भी सत्य है कि विशेषकर आवासीय क्षेत्र में यह लाइनें जब आवासीय प्लॉटों के ऊपर से गुजरती हैं तो यह ऐसे प्लॉट धारकों को उस पर अपना आवास निर्मित करने के अधिकार में भी बाधा डालती हैं। आज के हालात में बढ़ती जनसंख्या और सीमित भूमि की उपलब्धता के कारण मजबूरी में ऐसे प्लॉटों पर मकान बनाए जाते रहे हैं जिनके ऊपर से पहले ही हाई वोल्टेज बिजली की लाइनें गुजर रही होती है। ऐसा भी नहीं है कि मकान बनाते समय मालिक को इसके खतरे का एहसास नहीं होता। अपितु सच्चाई यह है कि हालातवश मजबूरी में ऐसे प्लॉटों पर मकान बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को चाहे कोई भी कानून कोई शक्ति प्रदान करता हो परन्तु दूसरी तरफ ऐसे पीड़ित परिवारों को भी कानून सुरक्षा एवं शान्ति के साथ जीवन व्यतीत करने का संवैधानिक अधिकार प्रदान करता है।

डॉ. यादव ने कहा कि इस विषय में विभाग के स्तर पर खर्च किए जाने वाले बजट की तुलना में उन असंख्य लोगों का जीवन अधिक अमूल्य है जो ऐसे खतरे में रह रहे हैं। अतः बिजली विभाग को तुरंत ही एक योजनाबद्ध तरीके से इन समस्त लाइनों को समयबद्ध तरीके से हटाने का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली निगमों के चेयरमैन से वह व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर अनुरोध कर चुके हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस विषय में निगम अवश्य प्रभावी कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें : Dr. Manish Yadav : आम आदमी पार्टी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी : डॉ. मनीष यादव

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में गिनाई सरकार की 9 साल की उपलब्धियां

Connect With Us: Twitter Facebook