- परिवार पहचान पत्र में प्लाट सम्बंधित त्रुटि के लिए आनलाइन करें आवदेन
- आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन और बीपीएल कार्ड बनवाने में दिक्कतें स्वतः हो जाएंगी दूर
Aaj Samaj (आज समाज), MLA Dr. Abhay Singh Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: परिवार पहचान पत्र में दर्शाए गए 400 गज या इससे बड़े रिहायशी प्लाट के कारण उनकी अधिक आमदनी को ठीक करने बारे सरकार ने पुनर्विचार किया है। इसके समाधान के लिए एक परिवार पहचान पत्र शिकायत पोर्टल पर लगानी होगी।
यह जानकारी देते हुए नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि जिन व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र में दर्ज प्लाट में एक से अधिक व्यक्तियों का हिस्सा है यदि उस हिस्से की रजिस्ट्री है तो ऐसे व्यक्ति अपनी शिकायत के साथ रजिस्ट्री अपलोड कर दें। उन्होंने बताया कि यदि लाल डोरा के अंदर की रजिस्ट्री नहीं है और प्लाट में हिस्सेदारी है तो एक शिकायत पोर्टल पर डलवाएं कि यह प्लाट उनका साझे का है और उनका इसमें मात्र एक हिस्सा है। इस शिकायत के बाद जो दूसरे हिस्सेदार हैं उनके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा और वह जब इस प्लाट में हिस्सा होने की पुष्टि कर देंगे तो वह प्लाट उस व्यक्ति के परिवार पहचान पत्र से हटा दिया जाएगा।
विधायक ने अपील करते हुए कहा कि गांव के सरपंच और दूसरे मौजिज व्यक्ति ऐसे लोगों की मदद करें। सीएचसी सेंटर पर जाकर संबंधित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करें या किसी जानकार व्यक्ति से भी कंप्यूटर से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ऐसा करने से प्लाट संबंधित समस्या का समाधान हो सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाओ और प्रमाण के रूप में रजिस्ट्री है तो रजिस्ट्री अपलोड कर दें। यदि रजिस्ट्री नहीं है तो शिकायत में अपने हिस्सेदार भाइयों का नाम लिखकर प्रत्येक भाई का हिस्सा लिख दें । पोर्टल पर शिकायत लिखने के बाद हिस्सेदार के मोबाइल पर ओटीपी जाएगी जिसके माध्यम से प्लाट में हिस्सेदारी की पुष्टि होने के बाद प्लाट पहचान पत्र से हट जाएगा। यह प्लाट उनके परिवार पहचान पत्र से हटने के बाद लोगों को आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन और पीले कार्ड बनवाने में जो आमदनी सम्बंधित दिक्कतें आ रही है वह दिक्कतें स्वतः ही दूर हो जाएंगी ।
यह भी पढ़ें : District Medical Officer Rameshchandra Arya : जिला चिकित्सा अधिकारी ने किया महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग
Connect With Us: Twitter Facebook