पटियाला। विधायक देराज करनवाल **चमार साहब** ने चमार साहब नांम को सपूरन तौर पर लागू करवा इतिहास रच दिया है। पटियाला पहुँचे झबरेड़ा, हरिद्वार के विधायक देशराज करनवाल ने एक विशेष इंटरव्यू दौरान पत्रकारों को बताया कि उनकी पाँच साल से की जा रही मेहनत रंग लाई है। उनहोने कहा कि जब वह विधान सभा की चयन लड़ रहा थी तो कई पार्टी के नुमायंदे व् अन्य कई लोग अपने नाम के साथ जाति लगाने को ले कर उत्सक दिखते थे और चमार शब्द को सुनना भी पसंद नहीं कर रहे थे तो मैंने भी प्रण किया कि मै अपने और दूसरे लोगों के नाम के साथ लगने वाले चमार साहब शब्द को प्रमाणता दिलवाउगां। क्योंकि चमार शब्द को कई लोग हीन भावना के साथ देखते हैं, यहाँ तक कई लोग चमार शब्द लेना भी पसंद नहीं थी करते। इस के बाद उनहोने विधान सभा में एक अर्ज़ी दायर की जिस को सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे ख़ारिज कर दिया गया। परन्तु उन की एक ओर कोशिश रंग लाई और उन्हों ने भारत के गज़ट में अपना नाम दर्ज़ करवाया और इस की कापी विधान सभा में लगा चमार साहब को प्रमाणता दिलाई। इस जीत के कारन ही आज शोशल मीडिया पर लोग आगे आ कर अपने नाम के साथ चमार साहब शब्द लगाने के बारे बता कर गर्व महसूस कर रहे हैं और उन की तरफ से भी पूरे देश में इस बारे ओर प्रचार कर कर चमार शब्द के साथ अपने आप को छोटा समझने वालों को सिर ऊँचा उठा कर जीना के लिए प्रोतसाहत किया जा रहा है। इस मौके रुपिन्दर सोनू, सनी ठाकुर, हरप्रीत कुलविन्दर सिंह ढिल्लों, सुखविन्दर सिंह सुखी, हरवीर ढिल्लों और कई ओर पटियालवी लोग हाजिर रहे।