नवांशहर, जगदीश :
MLA Angad Singh Saini Returned To Congress: प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु ने नवांशहर सलोह कोठी पहुंचकर अंगद सिंह को किया कांग्रेस में शामिल।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
अंगद सिंह सैनी के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस फिर से ज्वाइन की (MLA Angad Singh Saini Returned To Congress)
नवांशहर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अंगद सिंह सैनी को कांग्रेस ने फिर से अपने पाले में कर लिया । कांग्रेस पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने अंगद सिंह सैनी की नवांशहर कोठी में पहुंच कर उन्हें कांग्रेस में शामिल करने की कवायद पूरी की । अंगद सिंह सैनी के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस फिर से ज्वाइन कर ली ।गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अंगद सिंह सैनी को टिकट नहीं दिया था, जिसके चलते उन्होंने चुनाव लड़ा व दूसरे नम्बर पर रहे । कांग्रेस से नाराज चल रहे अंगद सिंह सैनी को आकर कांग्रेस में लौटने के लिए मनाने में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सफल रहे ।
अंगद सिंह सैनी फिर कांग्रेस के अंगद सिंह कहलायेंगे (MLA Angad Singh Saini Returned To Congress)
अंगद सिंह के पूर्वजों का कांग्रेस से बड़ा पुराना नाता है उन्हें कांग्रेस से दूर कैसे होने देते अमरिंदर सिंह राजा वडिंग। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने नवांशहर में अंगद सिंह सैनी को कांग्रेस में शामिल करने के उपरान्त प्रेस वार्ता में कहा कि नवांशहर ने कांग्रेस की हमेशा ही जीत दर्ज करवाई है । पिछले चुनाव में कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं रहा जिसके चलते कई परिवार कांग्रेस से रूठे । उन्होंने कहा कि अंगद सिंह उनका छोटा भाई है । वे अब अंगद सिंह को रूठने नहीं देंगे । उन्होंने कहा कि अंग्रेज सिंह के परिवार का कांग्रेस से 60 साल पुराना नाता है इसीलिए उनके परिवार से 6 लोग नुमा शहर से विधायक बने । इस कांग्रेसी परिवार को प्रधान होने के नाते क्यों कांग्रेस से बाहर रहने देते इसीलिए वे खुद चलकर उन्हें कांग्रेस में वापस शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया अब अंगद सिंह सैनी फिर कांग्रेस के अंगद सिंह कहलायेंगे। अंग सिंह के साथ भारी संख्या में नवांशहर के पार्षदों मार्कीट कमेटी के सदस्यों चेयरमैन तथा ग्रामीण पंच सरपंचों ने फिर से कांग्रेस की सदस्यता ली।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंग सिंह के साथ कांग्रेस जिंदाबाद का लगाया नारा (MLA Angad Singh Saini Returned To Congress)
इस मौके पर राणा कुलदीप सिंह ,केवल सिंह ढिल्लों ,चेयरमैन व पार्षद कमलजीत , चमन सिंह भानमजारा , सतनाम सिंह कहमा , परमिंदर कौर , के अलावा नवांशहर के पार्षद ,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक कांग्रेस, प्रवासी कांग्रेस, ओवरसीज कांग्रेस , के कार्यकर्ताओं ने अंग सिंह के साथ है कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगाया ।इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने भी वर्करों का हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार Arrested A young Man With Weapon
यह भी पढ़ें :पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन Punjabi Seva Sadan
Connect With Us : Twitter Facebook