प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
शहर के भजन गायक एवं म्यूजिक अध्यापक गुलशन कुमार द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बनाए भजन हरे कृष्णा-कृष्णा-कृष्णा, हरे रामा-रामा-रामा को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, पूर्व मंत्री एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कांबोज, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने रिमोट का बटन दबाकर लांच किया। माडल टाउन स्थित मेयर हाउस के बाहर बड़ी स्क्रीन पर लांच हुए भजन को देखकर सभी अतिथि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो गए। सभी ने भजन देखकर व गुनगुनाकर भगवान श्री कृष्ण से आशीर्वाद लिया। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि गायक गुलशन कुमार ने भजन में अपनी दीवानगी दिखाते हुए दुनिया को भगवान कृष्ण के भजन से सरोबार करने की कोशिश की। अपनी खुद की रचना को आवाज भी दी व साज भी दिया। साथ ही अपने शिष्यों को इस प्यारे काम से दुनिया में जगह बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि गुलशन कुमार संत निश्चल सिंह स्कूल में म्यूजिक का अध्यापक हैं और कान्हा के दीवाना है। मेयर मदन चौहान ने कहा कि इस भजन से लोगों की धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य ठाकुर जी को समर्पित गुलशन ने यह भजन बनाया है। गुलशन ने बताया कि भजन में जहां उनके शिष्य साहिब, मानसी शर्मा, नव्यम जैन, गौतम, उधम सिंह, एस्प्रीत ने अपने कला और नृत्य से सजाया, वहीं डांस की कोरियोग्राफी अभय थापा और अभय राणा ने देकर इसमें चार चांद लगा दिए। भजन में शहर प्रसिद्ध मंदिर लाल द्वारा के भगवान कृष्ण का मंदिर और सनातन धर्म मंदिर के दृश्य लिए गए है। इस मौके पर अमित चौहान, राजकुमार, दीपक, पुरुषोत्तम, अजय, संदीप, मनीष आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.