दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
वार्ड नंबर 3 के अधीन आती न्यू आनंदपुरी कॉलोनी में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें माता वैष्णो देवी चैरिटेबल अस्पताल के सदस्यों को 5 लाख रुपए की ग्रांट का चेक विधायक संजय संजय तलवाड़ और पार्षद पल्लवी विनायक ने भेंट किया। इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़ और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विपन विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं तथा क्षेत्र वासियों से किए गए वादे पूरे किए जा रहे हैं। समारोह में अर्जुन विनायक, राजीव टंडन, अनिल विनायक, तरुण पाहवा , सतपाल मल्होत्रा, जसवंत सिंह, नसीब चंद, सत्यवान ढिल्लो, अवतार सिंह आदि विशेष तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा फ्री मेडिकल कैंप के उद्घाटन के अवसर पर विधायक, पार्षद के अलावा पार्षद पति विपन विधायक , मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन , मोनिका, लवली भंडारी आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।