राचौधरी, पठानकोट :
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से पंजाब की समूह कांग्रेस मंत्रियो और विधायकों के साथ चंडीगढ़ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए। इस दौरान हलका पठानकोट से विधायक अमित विज समर्थको व कांग्रेस पार्षदां के साथ चंडीगढ़ में लखीमपुर काफिले में शामिल होने के लिए रवाना हुए। आज तड़के सुबह एकत्रित हुए समूह सदस्यो ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए तथा विधायक अमित विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर में जो घटना हुई वह बेहद चिंताजनक है। आज देश का अन्नदाता अपने हक के लिए सड़कां पर धक्के खा रहा है और केन्द्र में भाजपा सरकार के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्हांने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानां के साथ ही है। यदि लखीमपुर की घटना के लिए दोषी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह लोग किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री प्रिंयका गांधी और सांसद सदस्य राहुल गांधी के साथ इस इंसाफ की लड़ाई को लड़ेगे। 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार चुपचाप बैठी है। ऐसी सरकार के जगाने के लिए विरोध दर्ज करवाना जरूरी। इस मौके पर उनके साथ कापोर्रेटर बलविन्द्र ज्योति, विक्की वर्मा, धर्मपाल पप्प्ू, आशीष खजुरिया, राकेश बबली, गणेश विक्की, लखविन्द्र सिंह लक्खी सरपंच, शक्ति एमसी, पप्पू महाजन, जसवीर एक्सचेयरमैन, संजीव घियाला, आशीष विज, कपिल नंगल, राना अनेड़, दर्शन सरपंच, सोनी एमसी, केवल एमसी, गणेश महाजन, व शाम महाजन सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.