- आने वाला समय इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का होगा – अभय चौटाला
- चौधरी देवीलाल की 110वीं जयन्ती पर कैथल में होने वाले सम्मान दिवस समारोह का दिया निमंत्रण
Aaj Samaj (आज समाज), MLA Abhay Singh Chautala, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर की रामलीला परिषद में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस सम्मेलन का आयोजन पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक द्वारा किया गया। इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती के अवसर पर कैथल की नई अनाज मंडी में 25 सितंबर को होने वाले सम्मान दिवस समारोह का निमंत्रण दिया तथा साथ ही उपस्थित स्थानीय नेताओं से तैयारी को लेकर चर्चा की। इस दौरान अभय चौटाला ने कांग्रेस, भाजपा व जेजेपी के डिप्टी सीएम का नाम लिए बिना कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा कि यह उनकी आज छठी मीटिंग है। कल से हमने मीटिंगें शुरू की हैं, 25 सितंबर की तैयारी के लिए। मुझे वह वक्त भी महेंद्रगढ़ का याद है, जब जिला की मीटिंग होती थी तो उसमें 200 से 300 लोग ज्यादा से ज्यादा आया करते थे। आज यहां ज्यादा भीड़ है। यह परिवर्तन यात्रा का असर है। लोगों को यह भरोसा है कि आने वाले कल को जब इनेलो सत्ता में आएगी तो जिन दिक्कत और कठिनाइयों से गुजर रहे हैं उनसे राहत मिलेगी।
कांग्रेसी पहले अखबार में लड़ते थे, अब धरातल पर लड़ रहे हैं : अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि लोगों ने 10 साल कांग्रेस का राज देखा, 9 साल बीजेपी व जेजेपी के राज को देखा, लोग अब इनके राज से ऊब गए हैं। कांग्रेस के लोगों ने एक अभियान चलाया हाथ से हाथ जोड़ने का नारा दिया। हाथ से हाथ जोड़ने की बजाय हाथ से हाथ तोड़ने के नाम को आगे बढ़ा दिया। सारे कांग्रेसी पहले अखबार में लड़ते थे, अब आज धरातल पर लड़ रहे हैं। जहां भी 10 कांग्रेसी कार्यकर्ता इकट्ठे होते है, वहां आपस में गाली-गलौज करते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का कार्यकर्ता केवल वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है। लोग उस पर विश्वास नहीं करेंगे। आने वाला समय इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का होगा। जिस पार्टी में डिसिप्लिन नहीं वह पार्टी कदापि आगे नहीं बढ़ सकती। लोगों का भविष्य कहीं सुरक्षित है तो वह है इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में है। इस अवसर पर पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 13 September 2023 : इस राशि के लोगों को सेहत को लेकर अलर्ट रहने की जरुरत, जानें अपना राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook