MKK Arya Model School में ‘हमारे सैनिक’ कार्यक्रम का आयोजन

0
246
MKK Arya Model School
MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज), MKK Arya Model School,पानीपत : डॉ .एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में कक्षा दूसरी’ ए ‘के विद्यार्थियों ने ‘हमारे सैनिक ‘ विषय पर विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपनी -अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम के आयोजन में आशा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन सिया, लक्षिता और स्वरा द्वारा किया गया। इसके उपरांत मन्नत, आराध्या, रूबल, यशवी, लक्षिता, आयुष्मान और प्रियांशी ने अपने भाषणों में बताया कि ‘हमारे सैनिक वे इंसान होते हैं। जो पूरे देश को अपना परिवार समझते हैं और सीमा पर डटकर सब की रक्षा करते हैं। वे दिन रात मेहनत करके दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं और सच्चे देशभक्त कहलाते हैं। एक सैनिक के जीवन का उद्देश्य ही देश हित से अधिक और कुछ नहीं होता। उनका अनुशासन उन्हें अपने घर परिवार से दूर तो रखता ही है। देश हित के लिए इन्हें भोजन, नींद और आराम को भी त्यागना पड़ता है। सैनिक बहुत ही अनुशासित और देश प्रेमी भी होते हैं।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही

इसके उपरांत लव्या, स्नेहा, आराध्या, रिया, अनिका, खुशी, यशवी, मन्नत, चित्रा और अदित्री ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि सैनिक अपना सीना तान कर सीमा पर तैनात रहते हैं। ये देश के दीवाने हैं झुक नहीं सकते। हर दिन सरहदों पर जो जान गवाया करते हैं। खुद जागकर वह हमको सुलाया करते हैं। शहीद होकर भी वह अमर हो जाया करते हैं । ऐसे वीर शहीदों को हम सलाम करते हैं। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी। अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि सैनिकों पर सदैव जान का खतरा बना रहता है। फिर भी वह सीमाओं पर डटे रहते हैं और यह सब के बस की बात नहीं है ।हमें सदैव सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। सैनिकों के योगदान को सदा स्मरण करना चाहिए। उन्हीं की वजह से हम अमन से रह पाते हैं। हम सभी को सैनिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए।