Aaj Samaj (आज समाज), Mizoram Vote Counting, नई दिल्ली: मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना तीन के बजाय अब चार दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि हाल ही में मिजोरम समेत पांच राज्यों-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना में वोटिंग हुई है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना में तीन दिसंबर को ही मतगणना होगी, लेकिन राज्य की जनता की मांग पर मिजोरम में चार दिसंबर को वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया है।

ये उठी थी मांग, एकमत थीं सभी राजनीतिक पार्टियां

मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग उठ रही थी, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एकमत थीं। उनका कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। ऐसे में ईसाई समुदाय बहुत प्रदेश में मतगणना की तिथि बदलना चाहिए। इस मांग पर कांग्रेस, भाजपा और एमएनएफ राजी थे।

राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र

राजनीतिक दलों ने चुनाव की तारीख बदलने को लेकर चुनाव आयोग को लिखे पत्र में राजनीतिक दलों के अलावा गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों के हस्ताक्षर भी थे। पत्र में लिखा था कि राज्य में रविवार को आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते।

एमकेएचसी ने भी इलेक्शन कमीशन को लिखा था लेटर

मिजोरम के चर्चों के ग्रुप एमकेएचसी ने भी इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर मतगणना तारीख बदलने का आग्रह किया था। लेटर भेजने वाले पार्टियों में एमएनएफ, बीजेपी, कांग्रेस, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और जोरम पीपुल्स मूवमेंट थे।

40 विधानसभा सीटें, 7 नवंबर को डाले गए थे वोट

बता दें कि मिजोरम में विधानभा की 40 सीटें हैं और सभी पर 7 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। राज्य में 80.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें इससे पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली थी। पहले यहां 23 नवंबर को मतदान होना था। जिसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook