Aaj Samaj (आज समाज), Mizoram, एजल: मिजोरम में आज सुबह एक निर्माणधीन रेलवे पुल के ध्वस्त होने से 17 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार हादसा राजधानी एजल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग इलाके में सुबह 10 बजे हुआ। उस समय 35 से 40 मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर यह पुल बन रहा है।
कुतुबमीनार से भी ज्यादा ऊंचा है पुल
मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे की तस्वीर और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दुर्घटना के बाद से प्रशासन बचाव के काम में जुटा और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि पुल में कुल 4 पिलर हैं और वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर टूटकर नीचे गिरा है। सभी मजदूर इसी गर्डर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। या यूं कहें कि पुल कुतुबमीनार से भी ज्यादा ऊंचा है।
पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स में कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं और उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने, अपने प्रियजनों को खोया है। पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपाए देने का ऐलान किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री जोरमथांगा से बात की और 17 श्रमिकों की मौत के बाद उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, मिजोरम में दुखद दुर्घटना से दुखी हूं। मैंने राज्यपाल और मिजोरम के सीएम से बात की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मौके पर हैं और बचाव अभियान चला रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
अब तक 9 लोगों को बचाया : रेलवे
एक रेलवे अधिकारी ने बताया, मिजोरम की दुर्घटना में अब तक 9 लोगों को बचाया जा चुका है। एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रहे हैं। ब्रिज के गर्डर को हटाने की प्रक्रिया को आईआईटी विशेषज्ञों निर्देशित किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।”
यह भी पढ़ें :
- US Ambassador Eric Garcerti: समुद्र तल से लेकर आकाश तक भारत-अमेरिका अच्छाई की ताकत
- Nuh Riots: नूंह दंगों के आरोपी अलीजान ने कबूली हिंसा के प्रीप्लान की बात
- Himachal Uttarakhand Weather: शिमला व अन्य इलाकों में फिर बारिश का कहर, उत्तराखंड में भी 24 घंटे से बारिश
Connect With Us: Twitter Facebook