Mizoram Crime: म्यांमार के नागरिकों से 6 करोड़ से ज्यादा की मेथामफेटामाइन व हेरोइन जब्त, 3 गिरफ्तार

0
158
Mizoram Crime म्यांमार के नागरिकों से 6 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन व मेथामफेटामाइनजब्त, 3 गिरफ्तार
Mizoram Crime : म्यांमार के नागरिकों से 6 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन व मेथामफेटामाइनजब्त, 3 गिरफ्तार

Narcotic Substances Seized In Aizawl, (आज समाज), एजल: मिजोरम पुलिस ने राजधानी एजल में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। एक अधिकारी के मुताबिक दो अलग-अलग कार्रवाईयों के दौरान तीन किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन और 40 किलो मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की गई हैं। इन मादक पदार्थों की कीमत 6 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई है।

म्यांमार से तस्करी की आशंका 

पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) लालबियाकथांगा खियांग्ते ने कहा, माना जा रहा कि यह मादक पदार्थ म्यांमार से तस्करी कर लाए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामग्री रखने के आरोप में म्यांमार के दो नागरिकों व एक मिजोरम निवासी नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। खियांग्ते के अनुसार सीआईडी (विशेष शाखा) की टीम ने सोमवार को एजल के बाहरी इलाके में एक गुप्त अभियान चलाया था।

कारों के दरवाजे के पैनल के भीतर छिपाए थे मादक पदार्थ

खियांग्ते ने बताया कि अभियान के दौरान टीम ने हुआलंगोहमुन इलाके में दो व्हीकल्स को रोककर एक कार से 32 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां व 249 ग्राम हेरोइन जब्त की। इनकी कीमत 4.2 करोड़ रुपए बताई गई है।  एक अन्य कार से आठ किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां और 565 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिनकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए आंकी गई।

लालथानसियामा और जोरेमाविया अरेस्ट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ आरोपियों ने कारों के दरवाजे के पैनल के भीतर छिपाए थे। म्यांमार के चिन राज्य के 26 वर्षीय लालथानसियामा और 23 साल के जोरेमाविया को मादक पदार्थ रखने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा, अभियान के दौरान एक अन्य जब्ती, हुआलंगोहमुन क्षेत्र में हुई।

यहां तेजी से भाग रहे वाहन को मंगलवार को एजल के उत्तरी बाहरी इलाके जुआंगतुई क्षेत्र में रोका गया। गहन जांच के दौरान इसमें से 68.5 लाख रुपए मूल्य की 2.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अधिकारी ने कहा कि चालक कार को बीच में ही रोककर मौके से भाग गया, यहां एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें :  J&K Accident: राजौरी में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, हादसे में 1 जवान की मौत 2 गंभीर