Mithali Raj’s name proposed for Khel Ratna Award
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Mithali Raj’s name proposed for Khel Ratna Award नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने 11 खिलाड़ियों का नाम साल 2021 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया है। इस लिस्ट में 5 पैरा एथलीट्स का भी नाम शामिल हैं। खेल रत्न के लिए इतिहास में पहली बार एक साल में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को चुना गया है। इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज का नाम भी शामिल है। चलिए जानते है कि मिताली के नाम कितने रिकॉर्ड हैं, जो उनके क्रिकेट करियर में पहली बार के तौर पर जुड़े हैं।
मिताली राज जो रन मशीन के नाम से भी जान जाती हैं। उन्होंने बीते सितंबर में उस वक्त इतिहास रचा, जब उन्होंने फसर््ट क्लास, वनडे, टेस्ट और टी-20 समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने कॅरियर में 20 हजार से ज्यादा रन बना लिए। इस आंकड़े में मिताली के घरेलू क्रिकेट के करीब 10 हजार रन और इंटरनेशनल क्रिकेट में 318 मैचों के 10,400 रन शामिल हैं।
इसी साल सितंबर में आॅस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में 107 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर मिताली राज 20 हजार रनों के मुकाम तक पहुंचने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्हें चुनौती देने वाली दुनिया की कोई भी महिला क्रिकेटर उनके आसपास भी नहीं हैं। मिताली ने 50 ओवरों वाले वर्ल्ड कप में भारत की अगुआई भी की है। वर्ल्ड कप में दोनों बार महिला टीम फाइनल में पहुंची थी।
रन मशीन कही जाने वाली मिताली राज के वनडे में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हैं। वह अभी तक सबसे ज्यादा 218 वनडे खेलने वाली दुनिया की इकलौती प्लेयर हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 7663 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वनडे क्रिकेट में ही मिताली के सबसे ज्यादा 59 अर्धशतक उनके नाम हैं। वह लगातार 7 अर्धशतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाज भी हैं। मिताली ने वनडे में 7 शतक ठोके हैं और वनडे क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग के साथ दुनिया की टॉप बल्लेबाज हैं।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…