40.85 लाख रुपए की सरकारी ग्रांट के दुरुपयोग करने वाले निजी फर्म के मालिक को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब की मौजूदा सरकार प्रदेश को जिन बुराइयों से मुक्त करने के लिए प्रयासरत्त है उनमें नशा और भ्रष्टाचार प्रमुख हैं। एक तरफ जहां नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमलोह एंटरप्राइजेज के मालिक और फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह निवासी एक भगोड़े आरोपी सतविंदर को सरकारी ग्रांट में 40,85,175 रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सतविंदर, अमलोह ब्लॉक और विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए आवंटित फंडों के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांछित था, जिसमें फतेहगढ़ साहिब के तत्कालीन ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलविंदर सिंह रंधावा की मिलीभगत भी शामिल थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में 9 अगस्त, 2024 को विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना, पटियाला रेंज में आईपीसी की धारा 409 और 120-बी के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और धारा 13(2) के तहत एफआईआर नंबर 37 दर्ज की गई थी। इस मामले में कुलविंदर सिंह रंधावा, जो वर्तमान में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) के पद पर तैनात हैं, सहित कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिन पर सरकारी फंडों का दुरुपयोग कर गैर-कानूनी तरीके से निजी फर्मों और व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि दो आरोपियों, कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों की सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है।
बरनाला में रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस कर्मी काबू
बरनाला में विजिलेंस ने घूसखोर दो पुलिस मुलाजिमों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। मामला बरनाला के महल कलां थाने का है, जहां एएसआई जग्गा सिंह और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह ने एक मामले में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शराब के ठेके पर तोड़फोड़ के मामले में नामजद एक युवक से उसका सामान लौटाने के बदले में उसके परिवार से 50 हजार रुपये ले रहे थे। विजिलेंस विभाग बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना महल कलां के दो पुलिस कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। एक पुलिस मामले में उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, जिस पर विजिलेंस ने मौके पर रेड कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों की सभी मांगें केंद्र से संबंधित : सीएम
ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : नशा तस्करों पर बठिंडा पुलिस की कार्रवाई