मिशन स्माइल एनजीओ ने लगाया रक्तदान कैंप

0
345

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
मिशन स्माइल एनजीओ ने रेड फाउंडेशन के साथ मिलकर ब्लड कैंप का आयोजन किया। यह कैंप उनकी तरफ से गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल हाउस में लगाया गया। मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया कि कैंप का उद्घाटन थैलेसीमिया और मुस्कान स्कूल के बच्चों से कराया। उन्होंने बताया कि यह कैंप लगाने का मकसद उन जरुरतमंद थैलेसीमिया के बच्चों तक रक्त पहुचाना है। जिनके पास पैसे नहीं रक्त का इंतेजाम करने के लिए। कैंप में खास तौर पर अनमोल कवात्रा भी पहुंचे। इस कैंप में सहयोग के तौर पर उनका साथ दिया निपुण शर्मा और उनकी टीम ने और एक नूर के सदस्य हरदेश जैन और अमरजीत ने डोनर्स के लिए खास इतंजाम किया। सोनिया छाबड़ा ने बताया कि रक्तदान महादान है। हमें ऐसे कैंप समय-समय पर लगाने चाहिए, ताकि किसी की जान बचाई जा सके।