रामपुरा में मिशन प्लांटेशन व मिशन महेन्द्रगढ अपना जल अभियान को मिला भारी बारिश का समर्थन

0
289
Mission Plantation and Mission Mahendragarh Apna Jal Abhiyan
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
जिला के गांव रामपुरा के युवाओं के हौसलों को उस समय पंख लग गए जब मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान को चला रहे युवाओं को उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने गांव में पहुंचकर शाबाशी दी। इस मौके पर उपायुक्त का हनुमान मंदिर व जोहड पर ग्रामीणों ने स्वागत किया, पौधारोपण कराया, पहाड़ी पर जल संरक्षण बिन्दुओं का निरीक्षण भी कराया। जल संरक्षण व पर्यावरण बचाने के अभियान में जुटे युवाओं की मांग पर रामपुरा की पहाड़ी के पास मौक़ा देखकर डीसी ने बांध बनाकर जल संरक्षण की संभावना तलाशने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस पहाड़ की संरचना को देखते हुए यहां काफी मात्रा में पानी एकत्रित होने की संभावना है।

हर पौधा तिरंगा तथा हर तलैया तिरंगा अभियान के तहत जल संरक्षण, वृक्षारोपण व पेड़ संरक्षण में जुटे हैं सैंकड़ों युवा

उसके बाद गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पहुंचकर उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने शहीद रामसिंह की प्रतिमा पर पुष्प श्रद्धांजलि समर्पित की। इसी कड़ी के दौरान उपायुक्त महोदय का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए गांव में पीने के पानी के डिस्ट्रीब्यूशन की समस्या बारे अवगत कराया। साथ ही परिवहन के लिए भी रोडवेज़ की पहले चलने वाली सरकारी बस पुन: चलाने की मांग की। इससे पहले हर पौधा तिरंगा अभियान के तहत गांव में पहाड़ के पास गोचर पंचायती भूमि पर पौधारोपण की शुरुआत की जहां पर उपायुक्त, उनकी धर्मपत्नी ज्योति आभीर, विशिष्ट अतिथि डा. सुनीता यादव व सैंकड़ों युवाओं, गांव के बुजुर्गों व स्कूल में गांव की महिलाओं ने भी 150 से अधिक पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा तो अब बारिश के मौसम में मिशन महेन्द्रगढ अपना जल के तहत हर पौधा तिरंगा तथा सेल्फ़ी विद माय जल तलैया पर तिरंगा अभियान भी होगा। जिसके तहत युवा जल संरक्षण व पौधा संरक्षण में जुटे हुए हैं।

मौके पर यह रहे मौजूद

यहां रामपुरा व नावदी के युवाओं का जोश देखते ही बनता था जो निश्चित तौर पर इस जल व वृक्ष संरक्षण अभियान को और अधिक ऊंचाई पर ले जाएगा। डीसी ने लगभग 3 घंटे गांव में बिताए तथा ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण, वृक्षारोपण, युवा मार्गदर्शन व पर्यावरण बचाने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने नहरी पानी से भरे जा रहे व भली प्रकार संभाले जा रहे जोहड़ का भी ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया। जैसे ही प्राथमिक पाठशाला में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इन्द्रदेव ने प्रसन्न हो भारी बारिश शुरु कर दी और देखते ही देखते खेत खलिहान अमृत-जल से भर गए और लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इस मौके पर रामकिशन मास्टर, मदनलाल पुर्व सरपंच, दुष्यंत नम्बरदार, उमराव, लोकेश, दीपक, सतीश, राजपाल, प्रकाश, निर्मल, नीरज, सरदार सिंह, कुलदीप, सत्यवीर, गोपाल, पूर्ण मल, कृष्ण, मंजीत, राजकुमार, विनोद, मनीष, संदीप, मास्टर बिशन शर्मा के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook