राजपुरा। आज समाज अखबार और आईटीवी नेटवर्क की मुहिम के तहत राजपुरा की संस्था मिशन लाली और हरियाली भी जुड़ी। करोना वायरस प्रभाव के चलते सरकारी ब्लड बैंक एपीजैन राजपुरा में ख़ून की कमी करके होने के कारण दाख़िल मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी डोनर सन्दीप शर्मा बठोणियां, गुरदीप बंटी, तेजिन्दर सिंह, अरविन्द कुमार ने एक प्रसव केस के लिए और किडनी के मरीजों के लिए इमरजेंसी में ब्लड बैंक पहुँच कर 4 यूनिट खूनदान करके जरूरतमंद मरीज़ों की अनमोल जिंदगी  बचाई। इस मौके खूनदानियों की हौसला अफज़ायी करते हुए एसएमओ डा. जगल इन्द्र सिंह ने बताया हर तंदरुस्त नौजवान तीन महीनों बाद फिर खूनदान कर सकता है और खूनदान ही महादान है। उन्होंने खूनदान करने वाले डोनरें को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर धन्यवाद भी किया। सभी राजपुरा निवासियों को ख़ासकर स्वयंसेवक खूनदानियों को ख़ुद ब्लड बैंक पहुँच कर खूनदान करने की आपील भी की। इस मौके पर डॉ अंजू खुराना इंचार्ज ब्लड बैंक, जसविन्दर सिंह भप्पल स्टार डोनर, अमन धमोली, जसमेर सिंह भी मौजूद थे। इस मौके सुरेश अनखी ने बताया कि उनकी संस्था के पास जब भी ज़रूरतमंदों मरीजों के रिश्तेदारों के फ़ोन कॉल आते हैं, जिन्हें ख़ून की अति ज़रूरत होती है तो सम्बन्धित ग्रुप का डोनर जा कर खूनदान करके इंसानियत नाते खूनदान करता है। 3मई और 5 मई को  संस्था की तरफ से आईटीवी मुहिम के तहत नदान कैंप सरकारी ब्लड बैंक रजिन्दरा अस्पताल पटियाला में लगाया जाएगा।