Aaj Samaj (आज समाज), Mission Karmayogi, नीरज कौशिक, नारनौल :
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही मिशन कर्मयोगी ट्रेनिंग में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आज जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाया गया था वे सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए मिशन कर्मयोगी ट्रेनिंग नारनौल के जिला नोडल अधिकारी डीएस यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन कर्मयोगी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि उनके कौशल में बढ़ोतरी हो तथा उनके काम करने की क्षमता बढ़े। उन्होंने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 बैचों में 5 से 16 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस अवधि के दौरान करीब 300 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन एप के माध्यम से दिया जाता है। इसमें तीन सेशन होते हैं तथा प्रत्येक सेशन के बाद प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया जाता है। सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन एप से पूरी की जाती है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को व्यक्तिगत स्तर पर प्रशिक्षण में हिस्सा लेना है।
यह भी पढ़ें : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण