Mission Indradhanush Scheme के तहत जिले में 14 अक्टूबर तक होगा गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण: डीसी

0
208
Mission Indradhanush Scheme
Mission Indradhanush Scheme
  • झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा देगा ध्यान
  • एनजीओ और शिक्षा विभाग की भी ली जाएगी मदद
  • उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को दिये गांव-गांव मुनादी कराने के निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Mission Indradhanush Scheme,पानीपत:  सरकार की मिशन इंद्रधनुष योजना को जिले में कारगर रूप से लागू करने को लेकर जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग व डब्ल्यूसीडी विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 14 अक्टूबर तक होना है। अधिकारी इसे गंभीरता से ले व जिस क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य अधुरा है उसे पूर्ण करें। कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते।

कार्यक्रम में टीकाकरण का प्रतिशत 100 पार होना चाहिये

उपायुक्त ने बताया कि जहां -जहां टीकाकरण नहीं हो पाया है पाया है पहले ईमानदारी से उसका सर्वे करें व उसके बाद टीकाकरण का कार्य करें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की व जहां -जहां जिस मात्रा में टीकाकरण हुआ है उसे पोर्टल पर अपलोड करना ना भुले। उपायुक्त ने बताया कि इंद्रधनुष मिशन योजना को कामयाब करने को लेकर सरपंचों, ग्राम सचिवों की भी सहायता ले सकते हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे इस फेज के कार्यक्रम में टीकाकरण का प्रतिशत 100 पार होना चाहिये।

जागरूकता कार्यक्रम में और गति प्रदान करें

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे जागरूकता कार्यक्रम में और गति प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा ने बताया कि बापौली व पानीपत का कुछ हिस्सा ऐसे बचा है जहां पर और ध्यान देने की जरूरत है। इसमें शिक्षा विभाग की मदद से इंद्रधनुष मिशन योजना को कामयाब किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सलम क्षेत्र पर विभाग और ज्यादा ध्यान दे रहा है। गांव में मुनादी कराई गई है ताकि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला बिना टीकाकरण के ना रहे। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।