Mission Indradhanush Program : 11 से 16 सितंबर तक चलाए जाने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी

0
168
मिशन इंद्रधनुष
मिशन इंद्रधनुष
  • जिले में लगभग 589 सैशन लगाए जाएंगे : सिविल सर्जन

Aaj Samaj (आज समाज),Mission Indradhanush Program , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 से 16 सितंबर तक चलाए जाने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 0 से 5 साल के सभी बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार सभी देय टीके लगाएं जाएंगे तथा सभी गर्भवती महिलाओं को इस अभियान में टीडी के टीके भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण में भी पहले चरण की भांति यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल पर बच्चों के टीके अपलोड किए जाएंगे। टीका लगने के बाद ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी निकाला जा सकेगा।

उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस दौरान जिले में लगभग 589 सैशन लगाए जाएंगे। ये सैशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर माईक्रोप्लान अनुसार लगाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि जिन लाभार्थियों के जो टीके देय है उनको इस अभियान में लगवाना सुनिश्चित करें। सैशन साइट की सूचना नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी स्वयं यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल पर अपने बच्चों का पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़े  : Minister Om Prakash Yadav : “एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम” थीम के साथ चरखी दादरी जिला में प्रवेश

यह भी पढ़े  : Ayushman Bharat Yojana : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च

Connect With Us: Twitter Facebook