- जिला में 7 से 12 अगस्त तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष
- 0 से 5 साल के सभी बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा
Aaj Samaj (आज समाज), Mission Indradhanush, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आज जिले के संचालन समिति की मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के संबंध में बैठक ली।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग होना चाहिए।
नगराधीश डॉ. मंगलसेन ने जिला की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 7 से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें 0 से 5 साल के सभी बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यू डब्ल्यू आई एन पोर्टल मौके पर रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी अपने नजदीकी प्रतिरक्षण सैशन (आंगनबाड़ी केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र) पर जाकर अपने बच्चे का टीकाकरण करवा सकते हैं।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद आर्य, महिला एवं बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat : सभी गांवों में जन भागीदारी के साथ चलाया सफाई अभियान
यह भी पढ़ें : Language Department : भाषा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पंजाबी साहित्य सृजन एवं काव्य गायन प्रतियोगिताएं आयोजित