Mission Indradhanush : मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली बैठक

0
365
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • बच्चों व गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवाकर टीकाकरण कराया जाएगा
  • प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा
  • कवरेज की इंट्री यूडबल्यूआइएन पोर्टल पर होगी

Aaj Samaj (आज समाज), Mission Indradhanush, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार के निर्देश पर जिला में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवाकर उन्हें चिह्नित करके टीकाकरण कराया जाएगा। इस अभियान की कवरेज की इंट्री यूडबल्यूआइएन पोर्टल पर आनलाइन की जाएगी। इस अभियान को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा इसे कामयाब बनाने के निर्देश दिए।

डीसी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बच्चों को नियमित टीकाकरण के जरिए पांच साल में बीसीजी, हेपेटाइटिस, डिप्थीरिया, पोलियो जैसे टीके सात बार लगाए जाते हैं। बच्चे के जन्म के समय, डेढ माह पर, ढाई माह पर, साढे तीन माह पर, 9 माह पर, डेढ़ साल पर व 5 साल पर टीके लगाए जाते हैं। इन टीकों से वंचित बच्चों को टीकाकृत करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि कोविड के दौर में टीकाकरण को भी प्रभावित किया है। ऐसे में सरकार ने इसे सघन तौर पर चलाने का फैसला किया है।

उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे गांवों में मुनादी करवाएं। इसी प्रकार अन्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, डीएमसी अनुराग ढालिया, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, सीटीएम डॉ. मंगल सैन व सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 July : आज इन राशिवालों पर होगी भगवान की विशेष कृपा, जाने अपना पूरा दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : Animal Science Center : ग्रामीणों ने हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र पर जड़ा ताला, नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook