Aaj Samaj (आज समाज),Mission Indradhanu, पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू कर रही है। जिला में इसका शुभारंभ सात अगस्त से होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज का निर्माण।
- जिलाभर में टीकाकरण से वंचित रहे जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार कर रहा स्वास्थ्य विभाग
आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करने की अपील
डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने मिशन इंद्रधनुष को सफलतापूर्वक चलाने के लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, यूनडीपी,जिला ईंट भट्ठा एसोसिएशन सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिले में 7 अगस्त से टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसी माह के अंत तक टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। इस उपरांत जिले में 7 अगस्त से 12 अगस्त तक पूरे जिले में नागरिकों की सुविधा के अनुसार टीकाकरण सेंटर बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज
यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर