Mission Indra Dhanush टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 9 से 14 अक्तूबर तक रहेगा जारी

0
263
मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान
मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान
  • 5 वर्ष तक के बच्चों व गभर्वती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण :-सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला

Aaj Samaj (आज समाज), Mission Indra Dhanush , मनोज वर्मा, कैथल:
सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण 9 से 14 अक्तूबर तक 5 वर्ष तक के बच्चों व गभर्वती महिलाओं के टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। इस टीकाकरण का पूर्ण रिकार्ड यूविन पोर्टल पर ऑनलाईन किया जाएगा।

बच्चों व गभर्वती महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मत्रांलय, भारत सरकार द्वारा कोविन पोर्टल के बाद यूविन पोर्टल लांच किया गया है, जिसमें रूटिन इन्मयूनाईजेशन के अन्तर्गत किये जाने वाले टीकाकरण का पूरा रिकार्ड ऑन लाईन उपलब्ध रहेगा तथा लाभार्थी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र ऑन लाईन ही प्राप्त कर सकेंगे। यूविन पोर्टल पर टीकाकरण की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आगामी टीका कब व कहां लगना है, ये जानकारी एसएमएस द्वारा सभी लाभार्थियों को दी जायेगी।

इसके अतिरिक्त लाभार्थी स्वयं भी यूविन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन एपोयटमैन्ट लेकर अपनी किसी भी टीकाकरण सैंशन में अपना टीकाकरण करवा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों का डाटा एकत्रित करने के लिये सर्वे करवाया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो चरणों के अंतर्गत पहले चरण में अगस्त माह में 512 गर्भवती महिलाओं, 2261 बच्चों तथा दूसरे चरण में सितंबर माह में 456 गर्भवती महिलाओं, 1841 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़े  : Mahendragarh News : आग लगने से खड़ी गाड़ी जलकर राख

यह भी पढ़े  : Mahendra Singh Dhoni बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर

Connect With Us: Twitter Facebook