Aaj Samaj, (आज समाज),Mission Foundation Orientation, करनाल, 12 मई, इशिका ठाकुर : स्थानीय डॉ. मंगल सैन ऑडिटोरियम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की तरफ से मिशन बुनियाद ओरियेंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला भर से 275 विद्यार्थियों ने बुनियाद की तृतीय चरण की परीक्षा दी। कार्यशाला में पिछले सत्र और मौजूदा सत्र के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने की। मिशन बुनियाद के निदेशक प्रदीप सनसनवाल की अगुवाई में बुनियाद टीम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा विभाग की तरफ से मिशन बुनियाद टीम जिला संयोजक व जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा ने किया।
मंच संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा व बुनियाद टीम से कामाक्षी ने किया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर की छात्राओं व मिशन बुनियाद की सांस्कृतिक टीम ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिये समां बांध दिया। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने दी प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बुनियाद कक्षाओं के लिए चयनित विद्यार्थी अपने जीवन लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें। वे अपने पढऩे की योजना बनाएं। लेकिन पढऩे के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ भी संतुलन बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि बुनियाद कक्षाओं के लिए अभी तक मॉडल टाउन करनाल और असंध के राजकीय स्कूलों में सेंटर चल रहे थे। अब करनाल जिला के इन्द्री, नीलोखेड़ी व घरौंडा में तीन और सेंटर शुरू कर दिए गए हैं।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, डीईओ राजपाल चौधरी, डीईईओ सदानंद वत्स ने बुनियाद कक्षा की वार्षिक परीक्षा में जिला स्तर पर अग्रणी रहे विद्यार्थियों के साथ-सथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों तथा बुनियाद सेंटर के प्रिंसिपल, बुनियाद टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला गणित विशेषज्ञ छत्रपाल, एफएलएन संयोजक विपिन शर्मा, बीईओ अंजु सरदाना, डॉ. राममूर्ति शर्मा, सीमा मदान, रविन्द्र कुमार, बलजीत सिंह, सतपाल बग्गा, प्रधानाचार्या संदीप कौर व रामनिवास सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Asha Workers Union : आशा वर्करों ने एसएमओं को सौंपा मांगपत्र