Mission Dushyant 2024 को पूरा करने के लिए हर आमजन से सम्पर्क करने पर दिया जोर कार्यकर्ताओं की बदौलत जेजेपी सबसे मजबूत संगठन : डॉ. अजय सिंह चौटाला

0
191
Mission Dushyant 2024
Mission Dushyant 2024
  • पानीपत जिले की दोनों विधानसभा पानीपत ग्रामीण और समालखा में अच्छा कार्य करने पर देवेन्द्र कादियान की पीठ थप-थपाई
Aaj Samaj (आज समाज),Mission Dushyant 2024,पानीपत : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि इन्ही समर्पित कार्यकर्ताओ की बदौलत आज के माहौल में जेजेपी सबसे मजबूत संगठन है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र समालखा के गांव पट्टी कल्याणा, नारायणा व समालखा शहर, विधानसभा पानीपत ग्रामीण के गांव डाहर, काबड़ी व चंदौली में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ताओ ने जिस प्रकार 2019 के विधानसभा चुनाव में मात्र 10 महीने की अथक मेहनत से पार्टी को सत्ता का साँझीदार बनाकर युवा नेता दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया। उसके बाद गठबंधन सरकार में रहकर किसान- कमेरे व युवा बेरोजगारों के हितों को सुरक्षित करने का काम किया है।

कल्याणकारी कार्य करने में दुष्यंत चौटाला ने अहम भूमिका निभाई

डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में कम भागीदारी होने के बावजूद भी आमजन के कल्याणकारी कार्य करने में दुष्यंत चौटाला ने अहम भूमिका निभाई, फिर कार्यकर्ताओं की आशा के अनुरूप पूरे कार्य न करने की टीस मन मे है जो केवल पूर्ण बहुमत की सरकार में पूरे हो सकते है। इस मौक़े पर जेजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती, राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धौला,प्रैस प्रवक्ता जयदेव नौल्था, समालखा हल्का अध्यक्ष बलराज मचछरौली, बलकार देशवाल, रामनिवास पटवारी, बिजेंदर करहंस, मास्टर अजमेर सिहं, युवा जिला अध्यक्ष टीपू पौड़ियाँ, गीता पलड़ी, लेख राज खटर, कृष्ण चंदौली, विकाश चंदौली, जितेंद्र रमन समालखा व पट्टीकलयाणा गांव से जयसिंह प्रधान, सतबीर शर्मा, मांगेराम छौकर, चैतराम छौककर, राजेन्द्र जांगड़ा, विक्रम छौककर, विकास पार्षद, कृष्ण पार्षद, सुमित पार्षद, मुकेश सरपंच व सभी ग्राम पचांयत मेम्बर आदि मौजूद रहे।