Mission Buniyaad : मिशन बुनियाद के तहत बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा आयोजित

0
393
विद्यार्थियों को संबोधित करते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
विद्यार्थियों को संबोधित करते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), Mission Buniyaad, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
लघु सचिवालय नारनौल स्थित ऑडिटोरियम हॉल में आज मिशन बुनियाद के तहत बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा, ओरिएंटेशन कार्यक्रम और जिला समन्वयक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शिरकत की।

उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपना श्रेष्ठतम दें ताकि उसी अनुरूप परिणाम प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने का श्रेष्ठ माध्यम है-मिशन बुनियाद। यह विद्यार्थियों की हर जरूरत को पूरा करता है जिसे प्राप्त कर विद्यार्थी इन लक्ष्यों को साध सकता है।

शिक्षा का हब बन चुका है महेंद्रगढ़ जिला

उपायुक्त ने कहा कि जिला के विद्यार्थी जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं उसके परिणाम हर साल दिखाई दे रहे हैं। महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा का हब बन चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों में अटूट प्रतिभा छिपी हुई है। यदि इस प्रतिभा को सही मार्गदर्शन मिले तो यहां के विद्यार्थी इतिहास रचने का सामर्थ्य रखते हैं। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें मिशन बुनियाद से जोड़ा जा रहा है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने का श्रेष्ठ माध्यम है-मिशन बुनियाद : मोनिका गुप्ता उपायुक्त

प्रदीप सनसनवाल कार्यक्रम समन्वयक मिशन बुनियाद ने कहा कि वर्तमान में बुनियाद केन्द्रों की संख्या 51 से बढ़ाकर 103 कर दी गई है। महेंद्रगढ़ जिले में भी पहले बुनियाद के दो ही केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल एवं महेंद्रगढ़ थे लेकिन अब इनके अलावा इस सत्र से राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय अटेली एवं कनीना को भी शिक्षा विभाग द्वारा बुनियाद केंद्र बनाया गया है। अलका लांबा खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ ने प्रेरक कथाओं के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र 2023-25 के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के चयन को लिए खण्ड व जिला स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं व अन्तिम चयन के लिए लेवल-3 की परीक्षा का आज आयोजन किया गया।

मिशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले के 244 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ये सभी विद्यार्थी इस समय 9वीं कक्षा में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के साथ गत सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो इस समय 10वीं कक्षा में हैं व ऑनलाइन माध्यम से बुनियाद केन्द्रों राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल एवं महेंद्रगढ़ में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । इन सभी विद्यार्थियों को अपने घर से केंद्र तक आने जाने का किराया, स्टेशनरी, टैब और यूनिफॉर्म सरकार द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज गौड़ प्रवक्ता हिंदी तथा कामाक्षी शर्मा मिशन बुनियाद ने किया। कार्यक्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बुनियाद केंद्रों के मुखिया एवं कोऑर्डिनेटर, विकल्प फाउंडेशन से कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे।

सत्र 2023-25 के लिए बुनियाद लेवल-2 में चयनित 9वीं कक्षा के 244 विद्यार्थी और उनके अभिभावक तथा उनके विद्यालयों के मुखिया शामिल हुए। सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो इस समय 10वीं कक्षा में हैं और बुनियाद केन्द्रों पे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान हुए अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि द्वारा प्रबुद्ध विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 June 2023: कन्या राशि के लोग अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. इसके अलावा सिंह राशि के जातकों को दफ्तर के काम से कहीं यात्रा करने जाना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : योग का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ.अमित पुंज

Connect With Us: Twitter Facebook